नीता अंबानी हैं रईसी में सबसे आगे, पीती है दुनिया का सबसे महंगा पानी जिसमे मिलाया जाता है सोना ,जाने कीमत

एशिया के सबसे मशहूर अमीर आदमी मुकेश अंबानी का परिवार कितना लग्जरी लाइफ जीता है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है उनके पास महंगी से महंगी गाड़ियां, प्राइवेट जेट, महंगी और ब्रांडेड कपड़े, ब्रांडेड पर्स आप जैसी चीजें मौजूद है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी महारानी से कम लाइफ नहीं व्यतीत कर रही हैं मैं जिस चाय के कप में चाय पीती हैं वह कब ही लाखों रुपए की कीमत रखता है. इसके अलावा उनके पास हर तरह के महंगे पर कपड़े, घड़ियां, और सैंडल मौजूद हैं जिन की मौजूदा कीमत से एक परिवार दो पीढ़ियों तक आराम से खा सकता है. आप में से बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं. इसके अलावा विश्व कप में चाय पीती हैं उसकी कीमत 3 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी साड़ी का कलेक्शन भी है. हालांकि यह सब बातें थी उनके सबसे महंगे कलेक्शंस की लेकिन आज हम उनके बारे में जो आपको बताने जा रहे हैं मैं शायद ही आपको पहले से पता होगा.

दरअसल नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है जिसके 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत ही आपके होश उड़ा देगी. केवल एक पानी पीने के लिए नीता अंबानी रोजाना लाखों रुपए का खर्चा कर रही है जिसके चलते में आए दिन सुर्खियों में भी बनी रहती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस पानी में ऐसा क्या खास है जो यह इतना महंगा है? तो बता दे कि नीता अंबानी के अनुसार यह पानी उन्हें हमेशा तरोताजा रखता है इसलिए वह खासतौर पर उस पानी को पीते चली आ रही है. बता दे कि नेता मनीष इस पानी को पीते हैं उसकी एक 100ml बोतल की कीमत $60000 है यानी 100ml की एक बोतल पीने के लिए नीता अंबानी 42 लाख रुपए खर्च करती हैं.

दरअसल इस पानी का नाम एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिब्यूटो है. यह पानी असल में विदेशी पानी है जो कि काफी महंगा वह ब्रांड है. असल में यह पानी काफी शुद्ध होता है और इसमें शुद्धता बढ़ाने के लिए पानी में 5 ग्राम सोना तक मिलाया जाता है जो कि इंसानी शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है इसी वजह से यह पानी दुनिया का सबसे महंगा पानी कहलाया जाता है.

बता दें कि पानी के अलावा नीता अंबानी चाय के कप से अपनी शुरुआत करती है वह कप ₹300000 का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कप के बॉर्डर सोने के हैं. इस कप के 50 पीस के सेट की कीमत 33 करोड़ रुपए हैं.ये कप जापान के क्रॉकरी उत्पादन के ब्रांड ‘नोरिटेक’ के होते हैं. ‘नोरिटेक’ ब्रांड के इन कपों की खासियत यह होती है कि इनपर गोल्डन कलर का जो काम हुआ होता है ऐसा काम किसी और ब्रांड के कप पर देखने को नहीं मिलता है. इसलिए ही इनकी कीमत लाखों में होती है. इतना हीं नहीं उनके पास दुनिया के सबसे महंगे शनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू के ब्रांड के हैंडबैग्स हैं.हीरे युक्त इन हैंड बैग्स की कीमत करीब 4 लाख से शुरू होती है.

नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज और युएनएआईडीएस के एड्स इनिशीएटिव का भी हिस्सा हैं.नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक और धर्मार्थ से जुड़े कार्यों को देखती हैं. नीता की हर एक एक्टीविटी मीडिया का ध्यान जरूर अपनी तरफ आकर्षित करती हैं.नीता अंबानी देश की बड़ी बिजनेस वूमेंस में गिनी जाती हैं.