Untold: 4 बेटियां पैदा होने पर कभी टूट गया था पिता का दिल, आज वहीँ बेटियां बॉलीवुड में मचा रही हैं धमाल

हमारे देश में भले ही बेटियां बेटों के मुकाबले कितनी भी स्मार्ट क्यों न हो लेकिन उन्हें हमेशा लड़कों से छोटा ही माना जाता है. हालाँकि, पढ़ी-लिखी पीढ़ी की इस बारे में सोच बदल रही है लेकिन आज भही काफी लोग ऐसे हैं जो बेटियां पैदा होने पर खुद को दुखी महसूस करते हैं. बॉलीवुड सितारों की दुनिया हमे दूर से जितनी अच्छी दिखती है पास से वह उतनी ही उलझी हुई भी है. यहाँ के सेलेब्स अपने अंदर कईं राज़ छिपाए हुए हैं. उन्ही में से बात अगर दिग्गज गायिका नीति मोहन की करें तो आज वह देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी आवाज़ से प्रचं लहरा रही हैं. उनकी आवाज़ और गायकी पर लाखों लोग अपनी जान छिडकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीति मोहन और उनकी बहनों के पैदा होने पर उतनके पिता मायूस हो गए थे? जी हाँ आईये आपको बताते हैं इस अनसुने किस्से के बारे में.

नीति मोहन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं. इसके इलावा उनकी बहने भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. गौरतलब है कि कभी इन चारों बहन के जन्म से उनके पिता दुखी हो गए थे लेकिन आज वहीँ बेटियां अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर रही हैं. दरअसल आज से पहले एक ऐसा दौर भी आया था जिसमे लड़कियों के जन्म को बोझ माना जाता था. परन्तु नीति मोहन और उनकी बहनों ने साबित कर दिखाया कि वह किसी पर बोझ नहीं हैं बल्कि खुद के बलबूते पर पूरी दुनिया भी जीत सकती हैं. बता दें कि वर्तमान समय में यह चारों बहनें खूब नाम कमा रही हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको नीति मोहन और उनकी बहनों से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

नीति मोहन

सबसे पहले बात करते हैं नीति मोहन कि जोकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका बन कर उभरी हैं. इनका जन्म 18 नवंबर 1979 को हुआ था. चार बहनों में नीति मोहन सबसे बड़ी बहन हैं. वह ना केवल सिंगिंग बल्कि एक्टिंग में भी अपना करियर आजमा चुकी हैं. उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से की थी. आज उनकी फैन फॉलोविंग लाखों की संख्या में है.

शक्ति मोहन

नीति बहन के बाद दूसरी बहन का नाम जो आता है वह कोई और नहीं बल्कि शक्ति मोहन हैं. शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को हुआ था. वह एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं. शक्ति मोहन ने टीवी जगत के जाने माने रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की विजेता भी रह चुकी हैं.

मुक्ति मोहन

मुक्ति मोहन तीसरे नंबर पर आती हैं. इनका जन्म 21 जून 1987 को हुआ था. इन्हें हम रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’ में भी कंटेस्टेंट के रूप में देख चुके हैं. बता दें कि मुक्ति का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमे वह कोरियोग्राफी और डांसिंग के करियर को लेकर विडियोज डालती रहती हैं.

कीर्ति मोहन

मोहन सिस्टर्स की सबसे छोटी व लाडली बहन कोई और नहीं बल्कि कीर्ति मोहन हैं. कीर्ति का जन्म 12 अक्टूबर 1989 को हुआ था. केवल यही एक हैं जिन्होंने टीवी या बॉलीवुड को अपनी मंजिल नहीं चुना. यह एक सॉफ्टवेर इंजिनियर हैं. बचपन से ही कीर्ति पढ़ने- लिखने में तेज़ रही हैं इसलिए उन्हें एक्टिंग या सिंगिंग में कोई रुचि नहीं रही है.