Site icon NamanBharat

Indian Idol: 5 हजार का क़र्ज़ लेकर शो में हिस्सा लेने पहुंचा कंटेस्टेंट, नेहा कक्क्कड़ ने आगे से दिया ये सरप्राइज

सिंगर नेहा कक्कड़ बाॅलीवुड का चर्चित चेहरा है, आमतौर पर सुर्खियों में बने रहने वाली नेहा कक्कड़ यूं तो पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, लेकिन इस बार वे अपनी दर‍ियाद‍िली को लेकर सोशल मीड‍िया पर खूब छाई हुई हैं. शादी और हनीमून के तामझाम को निपटाकर वे वापस काम पर आ चुकी हैं. नेहा इंड‍ियन आइडल के जजेज पैनल में हैं. उन्होंने शो में ऑड‍िशन देने आए एक कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर उन्हें एक लाख रुपये की मदद की है. चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा.

दरअसल सोनी चैनल ने इस एप‍िसोड का वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं कि वे कपड़े की दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही मां का देहांत हो गया था. इंड‍ियन आइडल के ऑड‍िशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने पांच हजार रुपये का लोन लिया था. तब जाकर शहजाद यहाँ पर पहुंच पाए हैं.

आपको बता दें कि शहजाद की इस आर्थ‍िक परेशानी को देखते हुए नेहा कक्कड़ का दिल पसीज गया था. कहानी सुन कर नेहा की आंखों में पानी भर आया था. नेहा ने शहजाद की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें एक लाख रुपये की मदद तोहफे के तौर पर दे दिया.

हालाँकि नेहा ही नहीं बल्क‍ि शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट शहजाद अली को मदद देने का वादा कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे शहजाद को किसी अच्छे गुरु से मिलवाएंगे ताक‍ि उन्हें बेहतर ट्रेन‍िंग मिल सके. और कामयाब हो सके.

बता दें पॉपुलर रियलिटी शो इंड‍ियन आइडल 28 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है. यह हर शन‍िवार और रव‍िवार प्रसार‍ित किया जाने वाला है. हर बार इस सिंगिंग रियलिटी शो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. लोग इसे बार भी इस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

अगर वहीं बात करें नेहा कक्कड़ की तो उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी. उनकी शादी की खबर से फैंस बेहद सरप्राइज्ड थे. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज इंटरनेट पर छाई रहीं. और खूब सुर्खिया बटोरी. इसके बाद उनके हनीमून की तस्वीरों और वीड‍ियोज ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया. अब अपनी पर्सनल लाइफ की एंजॉयमेंट के बाद नेहा वर्कप्लेस पर दोबारा लौट आई हैं.

Exit mobile version