नेहा कक्कड़ का ये OLD विडियो हो रहा है खूब वायरल, इंडियन आइडल में जब दिया था ऑडिशन तो खुश नहीं थे जज

हर किसी की लाइफ अलग होती है और हर किसी के जीवन के संघर्ष अलग होते हैं. जीवन के हर क्षेत्र में हमें संघर्ष करना पड़ता है. सफलता पाने के लिए यह बहुत जरूरी है. बात अगर बाॅलीवुड जगत कि की जाए तो वहां भी लगभग सभी को स्ट्रगल करना पड़ता है. सभी की अपनी मेहनत और स्ट्रगल होता है. कई ऐसे इंडस्ट्री के कलाकार है जिन्होंने जमीन से आसमान तक का सफर तय कर सफलता पाई और बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, इन्होंने भी अपने समय में मेहनत और स्ट्रगल किया तब जाकर इन्हें मुकाम मिल सका. ऐसी ही एक कलाकार हैं जिनकी हम बात करने जा रहे हैं.

दरअसल नेहा कक्कड़ आज अपने करियर की ऊँचाइयो पर है. वहीं फिल्मों में गाने से लेकर स्टेज शो तक हर जगह नेहा कक्कड़ की डिमांड रहती है. हालाँकि नेहा के लिए यह राह आसान नहीं रही है. बता दें नेहा कक्कड़ ने कभी खुद भी बाकी आम कंटेस्टेंट की ही तरह ही लाइन में लग कर इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया हुआ है. उस समय शो के जज अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान होते थे. दरअसल उस समय का नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ को इस पुराने वीडियो में देख सकते है कि वो कैसे लाइन में लग कर अपनी बारी का वेट कर रही हैं और नंबर आने पर जजों के सामने परफॉर्म कर रही हैं. वहीं, वीडियो में आगे एक वक्त ऐसा भी आया है जब उनके परफॉर्मेंस को देख सारे जज नाराज होने लगे थे. दरअसल इस पुराने वीडियो को सेट इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. अभी तक उनके वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. फैन्स उनके वीडियो पर जम कर रिएक्ट कर रहे हैं.

अगर यहाँ नेहा कक्कड़ के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनका सॉन्ग ‘गले लगाना है रिलीज हुआ था. बता दें कि इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन एक साथ दिखाई दिए थे. वहीं नेहा कक्कड़ के इस गाने को सोशल मीडिया पर भी खूब लाइक किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना ‘ख्याल रख्या कर’ आया था, जिसमें एक्ट्रेस ने एक गर्लफ्रेंड से लेकर एक पत्नी और मां का किरदार बखूबी निभाते दिखाया गया था. उनके इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. अपने गानों के अलावा नेहा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती है.