Site icon NamanBharat

ससुराल पहुँच कर नेहा कक्कड़ का हुआ ग्रैंड स्वागत,अब पंजाब में रखा शादी का रिसेप्शन

बाॅलीवुड इंडस्ट्री अपने आप में खबरों का गढ़ रहा है. बाॅलीवुड इंडस्ट्री की कोई भी खबर मीडिया की नजरों से नहीं बचती. अगर किसी कारण मीडिया में कोई खबर रह जाए तो सोशल मीडिया पर वो खबर जरूर मिल जाती है. इन्हीं खबरों में अगर बात किसी सेलिब्रिटी की शादी की हो तो वह जरूर सुर्खियों का हिस्सा बने बगैर नहीं रह सकती. आज हम ऐसी ही सेलिब्रिटी की शादी की बात करने वाले हैं जिसने हाल ही में शादी रचाई है.

दरअसल बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी राइसिंग सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने बीते 24 अक्तूबर को शादी रचाई है. उन्होंने दिल्ली के एक गुरूद्वारा में फेरे लिए थे. इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस यादगार दिन पर खूब मस्ती और धमाल हुआ था. अब नेहा, सिंह परिवार की बहू बन चुकी हैं. ससुराल पहुंचीं नेहा का कैसे स्वागत हुआ, इसका एक वीडियो सामने आया है. जो खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि रोहनप्रीत के घर नई-नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़ का जबरदस्त स्वागत किया गया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नेहा और रोहनप्रीत ढोल पर डांस करते हुए नजर आ रहे. नेहा ने इस मौके पर पिंक कलर का सूट पहन रखा है जबकि रोहनप्रीत ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

गौरतलब है सोमवार को पंजाब में रोहनप्रीत और नेहा का रिसेप्शन हुआ था. इसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों ने इस मौके पर काफी खुश नजर आए थे. इस मौके पर नेहा सफेद रंग का लहंगा और रोहनप्रीत ने नीले रंग सूट पहन रखा था. दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है. बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने बहुत निजी तरीके से शादी की थी. समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए थे. नेहा कक्कड़ ने कोरोना काल के दौरान शादी करने का निर्णय लिया था. इसी वजह से बहुत ही कम लोगों की मौजूदगी में इन्होंने शादी कर ली.

हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि शायद इसीलिए उन्होंने अपने विवाह की जानकारी कम ही लोगों के साथ शेयर की थी. उन्होंने शादी समारोह में जिन खास लोगों को आमंत्रित किया था, उनमें टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया, पंजाबी गीतकार बानी संधू और जस्सी लोहका खासतौर पर मौजूद थे. बाकी दोनों के परिवार के सदस्य इस खास मौके पर मौजूद थे.

Exit mobile version