इंटरनेट यूजर हो जाईये सावधान, Google पर इन चीज़ों को सर्च करने से आप जा सकते हैं जेल, जानिए क्यों?

इंटरनेट ने आज हमारी जिंदगी इतनी आसन के दी है कि अब हमें सब चीजों के बारे में ज़्यादा ज्ञान रखने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर हमें किसी भी चीज के बारे में जानने जरूरत पड़े तो बस हम एक गूगल सर्च से सब पता लगा सकते है. चाहे मुद्दा पढ़ाई से जुड़ा हो या खेल से हम गूगल पर सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते है. मगर कुछ चीज़े ऐसी है कि जिनके बारे में गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए. आइए जाने वह क्या है.

कस्टमर केयर से जुड़े नंबर

हमें अक्सर किसी भी प्रोडक्ट की कंप्लेंट या फीडबैक उसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके देते है मगर हैकर्स पर्सनल डिटेल्स जब्त करने के लिए गूगल में कई गलत कस्टमर केयर नंबर्स को फ्लोट कर देते है और जब उस नंबर पर बात करते है तब हमसे हमारे डिटेल्स ले लिए जाते है जो कि हमारे बैंक अकाउंट से भी जुड़े हो सकते है. ऐसे में बैंक से हमारे रुपए को साफ किया जा सकता है. बता दें कि गूगल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है.

बम बनाने से जुड़ी इनफार्मेशन

अगर आप किसी भी कारण से गूगल पर बम बनाने का तरीके खोजते है तब गूगल बहुत सतर्क हो जाता है. इससे आप बड़ी मुसीबत का सामना भी कर सकते है. दरअसल ऐसे शब्द सर्च करने वाले यूजर का आई.पी एड्रेस गूगल ट्रैक करने लगता है. मामला ज़्यादा गंभीर होने पर सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी भनक लग सकती है. ऐसे में आप हमेशा गूगल की निगरानी में रहते है और आपके पर्सनल डिटेल्स भी लीक होते है.

मोबाइल एप्स ना करे कहीं से भी डाउनलोड

हम अक्सर गूगल में ऐप्स के विज्ञापन देख कर उससे सीधे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड कर लेते है. मगर हमें यह भूल कर भी नहीं करना चाहिए. ऐसे में हमारे मोबाइल या पीसी में वायरस भी आ सकता है और यह हमारे सॉफ्टवेयर को करप्ट कर सकता है. ऐसे में हमेशा ऐप को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से करना चाहिए.

गूगल पर ना करे इतना भरोसा

हम अक्सर जब खुद कोई बीमारी के बारे में नहीं समझ पाते है तो गूगल का रुख करते है. हम कई ऐसी दवाइयां भी लेने लगते है जिसके बारे में हमने डॉक्टर से सलाह भी ना ली हो. गूगल पर जो जानकारियां उपलब्ध होती है वह अक्सर जनरल में लिखी जाती है और उस सोर्स को भी भरोसेमंद नहीं माना जा सकता है. हर लोगों की अलग अलग शरीर की बनावट एवं बीमारियां होती है ऐसे में हमें कोई भी कदम एक गूगल सर्च से नहीं लेना चाहिए.