घर में आया है नन्हा मेहमान? तो रखें ‘ए’ अक्षर से शुरू होने वाले ये नए नाम

पैदा हुए नए बच्चों के लिए सबसे अनोखा और हट कर नाम रखने का सिलसिला बच्चे के इस संसार में जन्म लेने से पहले ही शुरू हो जाती है. मां और पिता बनने वाले लोग अपने बच्चे के लिए अलग-अलग नाम चुनने में पहले ही लग जाते हैं. यह भी बात बिल्कुल सही है कि बच्चे का नाम अनूठा और अलग होना चाहिए लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि उसका अर्थ भी अच्छा और अनोखा होना चाहिए. वहीं यदि आपने यह तय किया जाए कि आप अपने बच्चे का नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से रखने वाले हों तो हम आपके लिए लाड़ले बेटे या लाड़ली बेटी के लिए कुछ खास नाम लेकर आज आएं हैं. ये नाम न केवल आधुनिक ही नहीं हैं बल्कि इनका मतलब भी बेहद खूबसूरत और खास है और वाकई ये नाम बहुत अनूठे तो हैं ही और उतने ही प्यारे भी. आप अपने बच्चे के लिए इनमें से कोई भी नाम चुन सकते हैं:-

बेटों के लिए ए (A) अक्षर से शुरू होने वाले नाम

दरअसल लडक़ों के ये नाम बहुत ही अनूठे और अलग हैं और आपने शायद ही ये नाम सुने होंगे. यदि आप भी अपने बेटे के लिए ‘ए’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम की खोज में हैं तो आपको इन 15 नामों से जरूर प्यार हो जाएगा और आप इनमें से ही कोई एक नाम अपने लाड़ले बेटे का रखना पसंद करेंगे.

लड़कों के नाम

1. अद्वय
इसका अर्थ: अ द्वितीय, एकजुट, अर्थात जिसकी कोई प्रतिलिप नहीं हो.

2. अबीर
इसका अर्थ: सुगंध, शक्तिशाली, होली के दौरान इस्तेमाल होने वाला लाल रंग का पाउडर जैसा.

3. अथर्व
इसका अर्थ: भगवान गणेश होता है

4. अद्विक
इसका अर्थ: अनूठा अर्थात अनोखा

5. ऐशिक
इसका अर्थ: शिव से संबंधित, उत्तम, दिव्य होता है.

6. अरिन
इसका अर्थ: खुशी से भरा, सूरज की किरण जैसा.

7. आभास
इसका अर्थ: अनुभूति

8. आधवन
इसका अर्थ: भगवान विष्णु

9. आधीश
इसका अर्थ: राजा

10. आगम
इसका अर्थ: भावी, आने वाला

11. आतिश
इसका अर्थ: आतिशबाजी

12. आत्रेय
इसका अर्थ: एक ऋषि का नाम

13. आदर्श
इसका अर्थ: सिद्धांत, अनुकूल, उत्कृष्ट, अमावस्या के बाद चांद का पहला दिन, 11वें मनु का पुत्र

14. ऐश्व
इसका अर्थ: संपत्ति

15. अहन
इसका अर्थ: भोर, सुबह

लड़कियों के नाम

वहीं अगर आप अपनी प्यारी सी बिटिया रानी के लिए ‘ए’ अक्षर से शुरू होने वाले किसी अनोखे नाम की खोज में हैं, तो समझ लीजिए आपकी खोज पूरी हो चुकी है. हम यहाँ आपको ‘ए’ से शुरू होने वाले 15 बहुत ही खूबसूरत नाम बता रहे हैं, जिनमें से एक न एक आपको जरूर पसंद आ जाएगा.

1. आधिला
इसका अर्थ: ईमानदार

2. आद्विका
इसका अर्थ: अद्वितीय

3. आंशी
इसका अर्थ: ईश्वर का उपहार

4. अरनी
इसका अर्थ: चकमक पत्थर का टुकड़ा, सूरज

5. आशिका
इसका अर्थ: प्यारी

6. अभिश्री
इसका अर्थ: महिमा से घिरी हुई, शक्तिशाली

7. अभीती
इसका अर्थ: निडर

8. ऐत्री
इसका अर्थ: आनंददायक, हर्षित

9. आभा
इसका अर्थ: चमक, सूरज की चमकती किरण

10. आयुष्का
इसका अर्थ: जिंदगी

11. अद्रित्या
इसका अर्थ: सूरज

12. आयोति
इसका अर्थ: भविष्य की उम्मीद

13. अविप्सा
इसका अर्थ: पृथ्वी, अवनी नदी

14. आधीरा
इसका अर्थ: चांद

15. अश्विना
इसका अर्थ: तारा पुत्री

दरअसल इन सभी प्यारे नामों की खास बात यह भी है कि ये सभी काफी छोटे और क्यूट नेम हैं, बोलने में आसान भी हैं और इनके अर्थ भी बहुत सुंदर और प्यारे हैं. अपने बेटे या बेटी के लिए पहले इनमें से कुछ नाम आप चुन लें और फिर जो आपको सबसे ज्यादा नाम पसंद आए, वो रख लें. आखिरकार आपके जिगर का टुकड़ा एक शानदार नाम का हकदार है. उसे एक खूबसूरत और प्यारा नाम मिलना चाहिए.