New Year: आज से होने जा रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, अभी से हो जाइए सावधान

1 जनवरी 2021 से सिर्फ हमारे घर का कैलेंडर नहीं बदलता बल्कि बहुत सी ऐसी चीजें जो हमसे जुड़ी होती है वह भी बदल जाती हैं. ऐसे ही इस साल से होने वाले ये बदलाव आपके घर, आपकी कार, आपकी जिंदगी और आपके परिवार से जुड़े होते हैं. हमें इन बदलावो के साथ नए साल की शुरुआत करनी पड़ती है तभी हम अच्छे से सहयोग कर पाते हैं. सभी को इन बदलावो से परिचित होना चाहिए चलिए बताते हैं आपको इस साल क्या बदलाव हो रहे हैं


1. GST रिटर्न के नियमों में बदलाव

1 जनवरी से लगभग 94 लाख छोटे कारोबारियों को सरल, क्वाटरली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिटर्न फाइलिंग की सुविधा होगी. नए नियम के तहत, जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं. यानी छोटे व्यापारियों को जनवरी 2021 से सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने है. नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे. इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना रहेगा.

2. चेक पेमेंट से जुड़े नियमों मे चेंज

1 जनवरी, 2021 से बैंक ‘Positive Pay System नाम की नई व्‍यवस्‍था लागू करने वाले हैं. इसके तहत 50 हजार रुपये या इससे अधिक पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को दोबारा कन्फर्म करना रहेगा. इसका उद्देश्य चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है. यानी जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता, पेमेंट की रकम और अकाउंट नंबर जैसी डिटेल्‍स के बारे में दोबारा जानकारी देनी पडेगी. इस जानकारी को बैंक कर्मचारी क्रॉस चेक करेंगे और सब सही होने पर ही चेक क्‍लीयर होगा.

3. UPI पेमेंट पर देना होगा अधिक चार्ज

1 जनवरी से पूरे देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के द्वारा किसी को भी पेमेंट करना महंगा होगा. इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना पडेगा. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, अब Amazon Pay, Google Pay और PhonePay जैसी थर्ड पार्टी ऐप से लेन देन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पडेगा. हालांकि यह चार्ज Paytm को नहीं देना होगा.

4 . गाड़ियों पर जरूरी होगा फासटैग

इस साल 1 जनवरी से नई और पुरानी सभी गाड़‍ियों के लिए फास्‍टैग अनिवार्य है. ऐसे में जिन गाड़‍ियों पर Fastag नहीं, उनसे दोगुना टोल टैक्‍स वसूलेंगे. दरअसल यह एक प्रकार का टैग या चिप है, जिसे कार की विंडस्‍क्रीन पर लगाते है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है. इससे आप टोल प्‍लाजा पर टोल टैक्‍स का भुगतान कैशलेस कर सकते हैं. देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक फास्टैग देते हैं.

5. इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा व्हाटसप

1 जनवरी, से कुछ स्मार्टफोन में व्हाटसप बंद हो जाएगा. ये फोन Android और iPhone दोनों हैं. रिपोर्ट के अनुसार iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर व्हाटसप नहीं चलेगा. वहीं आईफोन 4 या इससे पुराने आईफोन से भी व्हाटसप का सपोर्ट खत्म कर सकते हैं. हालांकि इससे आगले वर्जन के आईफोन यानी आईफोन 4s, 5s, 5C, 6, 6s में अगर पुराना सॉफ्टवेयर है तो इन्हें अपडेट कर सकते है.


6. महंगी हो जाएंगी कारें

इस साल में कार खरीदना काफी महंगा होगा, क्योंकि कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं. मारूती सुजुकी, फोर्ड इंडिया और किया मोटर्स 1 जनवरी 2021 से गाड़ियों की कीमत बढ़ा देगी. मारुति और फोर्ड ने जनवरी से गाड़ियां महंगी करने की बात कही थी. कंपनी, कई तरह के कच्चे माल की कीमत बढ़ के कारण रेट बढ़ाने को मजबूर है.