‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के थंगाबली शादी के बाद रहते हैं इस आलिशान घर में, देखिए निकितिन और कृतिका के सपनों का महल

फिल्म और सीरियल इंडस्ट्री के निकितन धीर और कृतिका सेंगर लव बर्ड्स मैने जाते है. वे हमेशा अपने लुक्स और अपनी केमिस्ट्री से सुर्खियों में बने रहते है. दोनो की जोड़ी को ज़बरदस्त प्यार मिलता है और मिले भी क्यों ना. कृतिका जहां टीवी में झांसी की रानी है वहीं निकितन टीवी के ‘थंगाबली’.

दरअसल आज निकितिन धीर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पॉपुलर अभिनेता पंकज धीर के बेटे है. निकितिन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘जोधा-अकबर’ से की थी. यह फिल्म 2008 में रीलिज हुई थी फिर वह चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में दिखे थे.

कृतिका और निकितन की शादी 3 सितंबर 2014 को हुई थी. हाल ही में कृतिका ने सीरियल छोटी सरदारनी से छोटे पर्दे पर कमबैक किया है और वह सीरियल झांसी की रानी में भी अभिनय कर चुकी है. तो आइए आज निकितिन के जन्मदिन आपको उनके आलीशान घर की सैर करवाते है.

बता दे कि कृतिका और निकितिन अपने परिवार के साथ अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला वाला कॉम्प्लेक्स के पास रहते है. वे नॉरवुड हाउसिंग सोसाइटी में रहते है.

निकितिन और कृतिका ने अपने घर के कोने-कोने को बेहद बारीकी से डिजाइन करवाया है. घर के लिविंग रूम पूरे घर की शान है.

घर में बड़े और आरामदायक सोफे है, फर्श पर महंगा कालीन भी है. हर तरफ खूबसूरत झूमर लाइट्स और स्टालिश डिज़ाइन वाली साइड टेबल्स इनके लिविंग रूम को बेहद सुंदर लूक देता है. वहीं घर का इंटीरियर गोल्ड और क्रीम थीम पर बेस्ड है. पर्दे भी दीवारों से मैचिंग है.

घर को सुंदर पेंटिग्स से भी सजाया गया है. घर में देखा जा सकता है की शीशे के चारों तरफ बल्ब लगे हैं. दिलचस्प बात है कि कृतिका ने अपनी टेबल को टॉम एंड जेरी के सॉफ्ट टॉयज़ से सजाया हुआ है.

कृतिका के घर में उनके पेट डॉग्स डोनल्ड और बिग्गी भी साथ ही रहते है. कृतिका अक्सर उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

हम अगर बालकनी एरिया की बात करे तो वह घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है. अपनी बालकनी को कृतिका ने पौधों और फैंसी लालटेन से सजाया हुआ है. कॉरिडॉर को भी इंडोर प्लांट्स से सजाया गया है. हरे हरे पौधे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है. कई पौधों में फूल भी लगा हुआ है जो वातावरण को पॉजिटिव बनाया हुआ है.

यह कपल हर साल गणपति पूजा में बहुत ही श्रद्धा से भगवान की पूजा अर्चना करते है और अपने घर में बप्पा का स्वागत भी करते हैं. इनके सुंदर से घर में सजे गणपति बप्पा का मंडप बहुत ही सुन्दर दिखती है.