फाइव स्टार होटल की तरह है नीता अंबानी का 242 करोड़ वाला प्लेन, देखिए इसकी Inside फ़ोटोज़

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन नीता अंबानी अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं.दुनिया के टॉप-10 उद्योगपतियों में शुमार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी अपने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ महंगे शौकों के लिए भी जानी जाती हैं. नीता अंबानी महंगी गाड़ियों में घूमती हैं.

नीता अंबानी एक पावरफुल बिजनेसवुमन हैं, जिनके महंगे शौक अक्सर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको नीता अंबानी के प्राइवेट जेट की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसके आगे फाइव स्टार होटल तक फेल है. इस जेट को उनके पति मुकेश अंबानी ने तोहफे में दिया था. इस जेट की इतनी कीमत है कि उतने में मंबई में अपना मनपंसद बंगला और एक फरारी खरीदी जा सकती है. जेट में हैं ऐसी सुविधाएं.

57 साल की नीता अंबानी अपनी सुबह की शुरुआत तीन लाख की चाय से करती हैं. नीता लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ-साथ बेशकीमती चीजों की शौकीन हैं.नीता महंगी गाड़ियों में तो घूमती ही हैं साथ ही उनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है, जिसमें वो सफर करना पसंद करती हैं.

नीता अंबानी को ये प्राइवेट जेट मुकेश अंबानी ने उनके जन्मदिन के मौके पर दिया था. इस प्राइवेट जेट की कीमत 230 करोड़ रुपए बताई जाती है. इतने पैसे में मुंबई में मनपसंद बंगला और फरारी कार खरीदी जा सकती है. फरारी कार की कम से कम कीमत 3.50 करोड़ है.

मुकेश अंबानी ने पत्नी को कस्टम फिटेड एयरबस-319 लग्जरी प्राइवेट जेट उनके 44वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था. इस जेट में एक साथ 10-12 लोग सफर कर सकते हैं.बता दें कि मुकेश अंबानी जहां अपने बोइंग बिजनेस जेट का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं नीता अंबानी अपने प्राइवेट जेट में सफर करना पसंद करती हैं.

इस प्राइवेट जेट का अंदर का नजारा बेहद ही शानदार है. मुकेश अंबानी ने जेट को नीता की पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करवाया था. इसके अंदर इतनी सुख सुविधाएं हैं कि 5 स्टार होटल भी इसके आगे फीका लगने लगता है.विमान के अंदर एक डायनिंग हॉल है. वहीं, उनके मूड को लाइट करने के लिए इसमें एक स्काई बार भी मौजूद है. इतना ही नहीं नीता अंबानी के प्राइवेट जेट में मनोरंजन और गेमिंग की भी पूरी व्यवस्था है.

यहां पर म्यूजिक सिस्टम, सेटेलाइट टेलीविजन और वायरलेस कम्युनिकेशन की भी सारी सुविधाएं मौजूद हैं. नीता अंबानी के लिए इस जेट में एक मास्टर बेडरूम विद अटैच बाथरुम के साथ-साथ जकूजी भी मौजूद हैबता दें कि नीता मंहगे कपड़ों, ज्वैलरी, बैग्स और ब्रांडेड वॉच का भी शौक रखती हैं.उनके पास बैग्स और वॉच के कई कलेक्शन मौजूद हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

बता दें, मुकेश अंबानी और नीता की शादी का किस्सा भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. नीता को मुकेश के लिए उनके पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन ने ही चुना था.दरअसल, एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन को नीता पसंद आ गई थीं. जिसके बाद उन्होंने नीता और मुकेश की मुलाकात करवाई. मुकेश को नीता पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं. जिसके बाद मुकेश ने नीता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि, नीता को स्कूल में पढ़ाना बहुत पसंद था और शादी से पहले भी वह टीचर हुआ करती थीं.