साल में कुछ दिन नीता अंबानी दुनिया से रहती है कटी-कटी, ना करती है किसी से बात ना रखती है फोन चालू, जानिए क्यों

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. दुनिया के सबसे अमीर आदमियो की लिस्ट में भी मुकेश अंबानी का नाम ता है. कुछ समय पहले तो मुकेश अंबानी विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. वहीं अगर उनकी पत्नी की बात करें तो एशिया की पावर फुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में नीता अंबानी की गिनती भी की जाती है. वहीं नीता अंबानी सोशल मीडिया पर भी बेहद फेमस हैं. दरअसल नीता अंबानी का अंदाज़ और रुत्बा इतना है कि वह हमेशा खबरों में छाई हुई रहती हैं. अगर हम अंतराष्ट्रीय तौर पर देखें तो वहाँ भी वह बेहद फेमस रहती हैं. एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की वाइफ होने के अलावा भी नीता अंबानी ने अपनी अलग पहचान बना रखी है.

आपको बता दें कि वह जानी-मानी सोशल वर्कर हैं. वह ‘रिलायंस फाउंडेशन’ और ‘धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ की फाउंडर और चेयर पर्सन भी हैं. इसके साथ साथ ही वह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. इंडियन प्रिमियर लीग की मुंबई इंडियनस टीम की भी वो मालिकिन भी हैं.

दरअसल एक समय में एक स्कूल टीचर रहीं नीता अंबानी शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान निभा रही है. और कई गरीब बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद नीता अंबानी संभाल रही हैं.

परंतु आज हम आपको वो बात बताने जा रहे जिसे आप नहीं जानते होंगे. बात दरअसल यह है कि इतनी बड़ी और मशहूर हस्ती होने के बावजूद भी साल में कुछ दिन ऐसे आते हैं जब नीता अंबानी दुनिया से दूर हो जाती हैं? बता दें उस समय वो ना तो किसी से बात करती हैं, ना ही किसी का फोन रिसीव करती हैं. यहां तक कि वो अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लेती हैं.

हालाँकि इस राज़ का खुलासा भी स्वयं नीता अंबानी ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया हुआ है और उन्होने इसकी वजह भी बताई हुई है. दरअसल नीता अंबानी ने बताया है कि वह उस दौरान लोगों से पूरी तरह से दूर हो जाती हैं, जब स्कूलों में एडमिशन का समय आता है और जब स्कूल में एडमिशन का टाइम चल रहा होता है तब वह लोगों से मिलना जुलना बिल्कुल कम कर देती हैं और अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लेती हैं. और ये तो सब जानते हैं कि नीता अंबानी ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ की फाउंडर और चेयर पर्सन भी हैं.

वहीं मुंबई के लोखंड वाला कॉम्पलेक्स में स्थापित ‘धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ भारत के टॉप 5 स्कूल में आता है. इस स्कूल में आधुनिक तकनीक के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करवाई जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं बच्चों की स्कूली शिक्षा से लेकर उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी खास ध्यान दिया जाता है. कई मशहूर हस्तियों के बच्चें इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.

बता दें अमिताभ बच्चन की पोती अराध्या से लेकर आमिर खान के बेटे आज़ाद राव खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन तक के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. शाहरुख खान के बेटे अबराम खान भी इसी स्कूल के विद्यार्थी हैं. आर्यन खान और सुहाना खान भी इसी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कॉलेज में गए हैं.

इंटरव्यू में बताते हुए नीता अंबानी का कहना है कि एडमिशन का समय आते ही उनके पास लोगों के सिफारश के फोन आने शुरु हो जाते हैं. सब का उद्देश्य अपने बच्चों को इसी स्कूल में पढ़ाने का होता है. लेकिन वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकती हैं, क्योंकि हर बच्चे को स्कूल में एडमिशन देना संभव नहीं हो सकता है. लोगों को मना करने से अच्छा वह इस स्थिति को अवॉय्ड करना सही समझती है.