Site icon NamanBharat

अब रेल यात्री बिना टिकट के कर सकते हैं सफर, रेलवे ने बदल दिए अपने नियम

रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। अब तक जो जानकारी सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक अब कई यात्रियों को रेल का सफर करने के लिए टिकट लेने की भी जरुरत नहीं होगी। जी हां आपने सही सुना हैं रेलवे अपने यात्रियों को बिना टिकट के सफर करने की सुविधा देने वाला हैं।

अब बिना टिकट भी चढ़ सकते हैं ट्रेन में

बिना टिकट के रेल का सफर करने पर अब आपको टीटीई भी नहीं रोक पाएगा। हालांकि इस सुविधा के दौरान आप ट्रेन का किराया या फिर जुर्माना डेबिट कार्ड से चुका सकते हैं। रेलवे के द्वारा दी गई इस सुविधा के अनुसार अगर किसी यात्री के पास ट्रेन का टिकट नहीं है तो वह उसको ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से पेमेंट करके भी बनवा सकते हैं।

आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा जब आपको कभी अपने सफर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया हो या फिर कई बार अपने गंतव्य स्थान तक का टिकट नहीं मिल पाने के कारण भी रेलवे की और से अच्छी खासी पेनाल्टी लग जाती हैं। और इस जुर्माने को हमें कैश में ही देना होता था। लेकिन अब रेलवे ने यहां यात्रियों को सुविधा देते हुए पेनाल्टी को कार्ड के जरीए चुकाने का मौका दे दिया है।

4 जी सिम से अपडेट हुई रेलवे की मशीनें

रेलवे से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक अब पेनाल्टी लेने वाले रेलवे अधिकारियों के पास पॉइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीनों में 2जी सिम लगे हैं। जो कि आउटर के इलाकों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती थी। लेकिन अब रेलवे ने इस समस्या को दूर कर दिया हैं। रेलवे ने अब इन मशीनों में 4जी सिम की सुविधा देना शुरु कर दिया हैं।

जिससे यात्री अब नेटवर्क की समस्या से परेशान हुए बिना ही पेमेंट कर सकते हैं। रेलवे की नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर किसी यात्री के पाास रिजर्वेशन नहीं है और उसे ट्रेन से कहीं जाना है तो वह सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं और टिकट चेकर के पास जाकर अपने गंतव्य तक का टिकट ले सकते हैं। हालांकि इस नियम के मुताबिक यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version