बड़ी ख़बर: 819 रूपये वाला सिलेंडर आप भी ले सकते हैं केवल 119 रूपये में, जानिए कैसे?

कोरॉना आपदा के बाद दुनिया के कई देश पर मंहगाई की मार पड़ी है. भारत में भी महंगाई दर देशवासियों की कमर तोड़ रहा है. पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर सब कुछ महंगा हो चुका है. ऐसे में लोगों में बचत करते की होड़ मची हुई है. मगर जरूरी सामानों की कीमत में उछाल से लोगो की जेब ज़रूर हल्की होती जा रही है. घरेलू रसोई गैस सबकी जरूरत है और उसकी भी कीमत आसमान में है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 819 रुपए तक की गैस मात्र 119 रुपए में ले सकते है.

बता दे की सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत इस साल यानी सिर्फ 3 महीने में अब तक 225 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ाई जा चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के दाम 819 रुपये की हो चुकी है. आपको बता दे की पेटीएम आपके लिए एक शानदार ऑफर इस कड़की के समय में लेकर आया है जो कि आम जनता के लिए एक राहत की सांस है. इस ऑफर के फायदे यह है कि आप 819 रुपये सिलेंडर को मात्र 119 रुपये में ले सकते हैं. जी हां यह ऑफर बिल्कुल सच है. आपको सीधा 700 रुपये का कैशबैक मिलेगा अगर आप पेटिएम से गैस बुकिंग करते है. आइए बताए की इस ऑफर का लाभ कैसे उठाना है.

दरसअल सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप डाउनलोड करें. उसके बाद पेटीएम में जाकर शो मोर का ऑप्शन दबाए. अब ‘ रिचार्ज एंड पे बिल्स ‘ को दबाए. इसके बाद अब आप ‘बुक ए सिलेंडर’ ऑप्शन खोलें. इससे खोलते ही अपने सर्विस प्रोवाइडर गैस यानी एचपी गैस या इंडेन में से अपना एजेंसी गैस चुनें. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने LPG ID दर्ज करें. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें. आप देख पाएंगे कि आपको 700 का कैशबैक डिस्काउंट आपके बिल पर मिलेगा.

हालांकि आपको बता दे इस पर नियम वा शर्तें भी रखे गए है. 700 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के द्वारा पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कराने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं. यह कैशबैक ऑफर 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. यानी अब इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 7 दिन शेष है. बता दे बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिससे 7 दिन के भीतर इस्तमाल करना है नहीं तो यह एक्सपायर हो जाएगी. इस ऑफर के अलावा इंडेन रसोई गैस उपभोक्‍ता अमेजन पे से बुक कर के 50 रुपए का कैशबैक भी पा सकते है.