अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले हो जाईये सावधान, इन एक्सप्रेसवे पर रूल तोड़ने पर घर पहुंचेगा 15 हज़ार का ई- चालान

सड़कों पर इंसानों के सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं जिनकी पालना सही तरीके से करने से हर साल लाखों लोगों की जान बचती आई है. हालांकि अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि ट्रैफिक के नियमों को अनदेखा करते हैं और फिर वह नियम तोड़कर तेजी से गाड़ी लेकर निकल जाते हैं. लेकिन यदि आप भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन  करते आ रहे हैं तो यह खास पोस्ट केवल आपके लिए ही है क्योंकि अब आपके लिए ऐसा करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन साबित होने वाला है क्योंकि दिल्ली एनसीआर के दो प्रमुख एक्सप्रेस वे पर अब आधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. ऐसे में यदि आप दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन करते हैं तो आपका e-challan सीधे तौर पर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.

दरअसल बढ़ते एक्सीडेंट मामलों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम बनाए हैं जिसके अनुसार अब सीसीटीवी के आधार पर फुटेज की जांच की जाएगी और नियम तोड़ने वाले के घर पर ही चालान भेज दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को हर रोज एनएचएआई की तरफ से सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भेजी जा रही है. तो आप जब भी एक्सप्रेसवे से गुजरे तो थोड़ा ध्यान अवश्य दें ताकि आपकी एक गलती आपको ₹15000 तक का जुर्माना भरने पर मजबूर ना कर दे. जी हां पुलिस यातायात नियमों ने नए नियम बनाए हैं जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति अब इन एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे हज़ार रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है.

असल में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ई- चालान काटने की प्रक्रिया को 2 महीने पहले ही शुरू किया जाना था लेकिन दो राज्य दिल्ली और उत्तर प्रदेश एक साथ वाहन ट्रेस कर पाने में कई बार समस्या का सामना कर रहे थे क्योंकि ट्रैफिक नियमों के अनुसार एक समय पर एक वाहन का दो बार चला नहीं काटा जा सकता था ऐसे में कई बार ई चालान की व्यवस्था में देरी हो जाती थी लेकिन अब खामी को दूर करते हुए ई- चालान काटने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए गाजियाबाद एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब ज्यादा स्पीड के कारण वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं जो कि दिसंबर में शुरू किए गए हैं. इसके अलावा विपरीत दिशा में वाहन चलाना, गलत लेन में वाहन चलाना या फिर सीट बेल्ट ना लगाने के कारण या फिर नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने के कारण भी चालान काटने शुरू कर दिए गए हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में 22302 और दिसंबर महीने में 3100 वाहनों के ओवरस्पीड के चलते चालान काटे हैं. इसके अलावा इन नए नियमों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सीट बैठ नहीं लगाता तो उसे एक हज़ार भरना पड़ेगा वही कोई अगर स्पीड पर मोहन चलाएगा तो उसे ₹5000 भरना पड़ेगा वह या फिर रॉंग साइड के चलते दो हज़ार रुपये भरने पड़ सकते हैं. इसके अलावा खतरनाक ड्राइविंग के तौर पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया जा सकता है जबकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को 15 हज़ार रुपये तक का चालान और साथ में 3 महीने की सजा भी दी जा सकती है.

बीते कुछ समय के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक्सप्रेस वे पर पिछले 8 महीनों के दौरान 40 बड़े हादसे पाए गए थे जिसमें 30 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं एसपी के अनुसार इनमें से अधिकतर हादसे उलटी दिशा में वाहन चलाने से या फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के कारण हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी को पार करना सख्त मना किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग पार्किंग कर देते हैं जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि यदि आपका वाहन नो पार्किंग वे पर खराब हो जाता है तो आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं जिससे आपको तुरंत कंपनी की मदद मुहैया करवाई जाती है.