हार्दिक पांड्या की पत्नी ने सूर्यकुमार की मंगेतर का उड़ाया मज़ाक, देखिए ये वायरल फ़ोटो

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जीत हासिल कर ली है. मैच के दौरान टीम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में बने रहे. दोनो ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से सीरीज में प्रदर्शन कर जीत का खिताब भारत के नाम किया. इसी बीच इन दो खिलाड़ियों की पत्नियां भी चर्चे में बनी रही. इस सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टानकोविच ने सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मजाकिया ट्रोल कर दिया. आइए जाने क्या है पूरी बात.

बता दे नताशा स्टानकोविच ने देविशा शेट्टी की एक तस्वीर अपनी सोशल मीडिया की स्टोरी में शेयर की. तस्वीर में वह मोटेरा, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खड़ी होकर दूरबीन से कुछ देखती नजर आ रही हैं. नताशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देविशा शेट्टी थर्ड अंपायर को ढूंढ रही हैं.’ दर्शकों के इस तस्वीर को देखते ही यह वायरल होने लगी है. फैंस के बीच यह ट्रोल काफ़ी चर्चे में है.

दरअसल चौथे टी20 में सूर्यकुमार यादव को विवादित तरीके से आउट करार कर दिया गया था. उनका कैच बाउंड्री पर डेविड मलान ने लिया था लेकिन रिव्यू के लिए जब थर्ड अंपायर ने कैच का वीडियो देखा तो कैच पूरी तरह साफ नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में आउट घोषित कर देना ज़रा अटपटा था. वीडियो साफ ना होने के बावजूद तीसरे अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को आउट दे दिया. बता दे सूर्यकुमार यादव सॉफ्ट सिग्नल की वजह से आउट हुए थे जो कि मैदानी अंपायर को घोषणा करनी पड़ती है.

बहरहाल इन विवादों के बावजूद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 3-2 से जीत हासिल करने में कामयाब रही. अब हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे, जिसका आरंभ मंगलवार से हो रहा है. हालांकि सूर्यकुमार यादव को इस टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी का नंबर नहीं लग पाया. तीसरे टी20 मैच में इंतजार के बाद भी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया लेकिन चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव की किस्मत पलटी और उन पर टीम द्वारा भरोसा जताया गया खेलना का मौका मिला और फिर उन्होंने पलट कर नहीं देखा, वह पूरे सीरीज के स्टार बन गए

.

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के रास्ते पर ले गए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए. सूर्यकुमार यादव ने अपने दो टी20 पारियों में औसतन 44.50 से 89 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 185 से ज्यादा का रहा जो कि सराहनीय है. फैंस और टीम को उनके डेब्यू वनडे सीरीज में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.