Video: चलती ट्रेन से गिरे बुजुर्ग की पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बात

देश दुनिया में ऐसी बहुत ही घटनाएं होती रहती हैं जिसको जानने के बाद अक्सर हर इंसान काफी आश्चर्यचकित हो जाता है। आप लोगों ने भी अपने जीवन में ऐसी कई घटनाएं देखी होंगी, जिसको देखकर आप खुद हैरान हो गए होंगे। आज हम आपको राजस्थान में एक ऐसे सुरक्षाकर्मी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने एक शख्स की जान बचाई। आप ऐसा कह सकते हैं कि यह सुरक्षाकर्मी उस शख्स के लिए किसी भगवान से कम नहीं है।

दरअसल, ट्रेन पर एक बुजुर्ग चढ़ रहा था। अचानक से ही उसका पैर फिसल गया। जिसकी वजह से वह चलती हुई ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया था। उसी दौरान वहां पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने तुरंत फुर्ती दिखाई और बुजुर्ग की जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और इंटरनेट पर पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं।

आपको बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इस बहादुर पुलिसकर्मी की तारीफ की है। यह घटना का वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन का है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया। अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवा भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि घटना के समय करीब आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पर मौजूद थे। परंतु जैसे ही यह घटना घटी तुरंत सुरक्षाकर्मी ने अपनी सूझबूझ के साथ बुजुर्ग की जान बचाई। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया है और रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है परंतु वह दरवाजे पर ही लटक जाता है और वह संभल नहीं पाता है।

उस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दौड़ता हुआ आता है और उसे खींचने की कोशिश करता है ताकि वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह में ना गिर जाए। उसके बाद शख्स के हाथ से ट्रेन का दरवाजा छूटता है और वह प्लेटफार्म पर गिर जाता है। उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह ट्रेन की चपेट में नहीं आता है और वह प्लेटफार्म पर ही गिरता है। सोशल मीडिया पर सभी लोग सुरक्षाकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स तो इस पुलिस वाले को सम्मानित किए जाने की भी बात कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग पुलिस वाले की तारीफ में जमकर कमेंट कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो इस सुरक्षाकर्मी ने मौके पर जिस तरह से सूझबूझ दिखाई है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।