डॉक्टर्स की गलती के कारण इस कपल को पैदा हुई थी दिव्यांग बेटी, अब जुर्माने में चुकाने पड़े 74 करोड़ रूपये

सोशल मीडिया पर या मीडिया पर हम सभी रोजाना कोई न कोई ऐसी खबर सुनते या पढ़ लेते है जिससे की एक बार को हम हैरान हो जाते है. हालाँकि सोशल मीडिया एक ऐसा ही माध्यम हैं जिससे की दुनियाभर की खबरें हमें आराम से घर बैठे मिल जाती है. रोज ही पूरे विश्व में कुछ न कुछ ऐसा घटित होता है जो कि सभी को हैरान कर देता है. आपने यह भी सुना होगा की मेडिकल गलतियों पर भी अस्पताल कुछ कम्पंसेशन की रकम देता है आज हम कुछ ऐसे ही घटना के बारे में बताने जा रहे है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

आपको बता दें कि अमेरिका के सिएटल में एक न्यायालय के जज ने एक परिवार को 74 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि देने का फैसला सुना दिया है इसकी वजह थी कि अस्पताल की नर्स ने लेडी को गलत इंजेक्शन लगा दिया था. दरअसल ये लेडी एक कम्युनिटी क्लिनिक में बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन लगवाने के लिए गई थी, परंतु उन्हें फ्लू शॉट लगा दिया. वहीं से इस पूरे मामले की शुरुआत हो गई.

वहीं बता दें कि असल में गलत इंजेक्शन लगा देने के बाद कपल को दिव्यांग बेटी पैदा हो गई थी. आपको बता दें कि मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज ने बच्ची के लिए 55 करोड़ रुपये देने का फैसला सुनाया, वही इस कपल की भरपाई के लिए 18 करोड़ रुपए दिए जाने का फैसला सुना दिया.

अपने फैसले को सुनाते समय कोर्ट के जज ने बोला था कि बच्ची के इलाज, पढ़ाई और अन्य खर्च के लिए ये सभी पैसे दिए जाने वाले हैं. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, येसेनिआ पचेको नाम की लेडी मां नहीं बनना चाह रही थी, हालाँकि नर्स के द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन के चलते वह महिला गर्भवती हो गई थी. और बच्ची विकलांग पैदा हो गई.

गौरतलब है कि इस लेडी ने एक सरकारी क्लिनिक में टीका लगवाया था, इसी लिए अमेरिका की फेडरल सरकार को गलती के लिए कसूरवार ठहराया गया था. लेकिन इस कपल को लगभग 5 साल तक कोर्ट में संघर्ष करना पड़ गया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि येसेनिआ पचेको एक प्रवासी महिला के रूप में 16 साल की उम्र में अमेरिका आ गई थी. घटना के समय वह दो बच्चों की मां थी और परिवार को और बढ़ाना नहीं चाह रही थी. दरअसल नर्स ने पचेको का चार्ट देखे बिना ही फ्लू का टीका लगा दिया था.