पाकिस्तान सरकार ख़रीदने जा रही है दिलीप कुमार और राज कपूर का पुश्तैनी घर, बनाएगी उन्हें राष्ट्रिय धरोहर

बॉलीवुड जगत में स्टार्स की कोई कमी नहीं है. यहाँ एक से बढ़ कर एक अभिनेता हैं जो सालों से लोगों का अपनी एक्टिंग से दिल जीतते आए हैं. उन्ही में से दिलीप कुमार और राज कपूर भी एक हैं. यह दोनों सितारे बीते समय में बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे रहे हैं. आज भी लाखों लोग इनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. हाल ही में दोनों एक्टर्स एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आकर खड़े हो गए हैं. इसका कारण इनकी कोई फिल्म का रीमेक नहीं है बल्कि इनके पुश्तैनी घर हैं. जी हाँ, खबरों की माने तो पाकिस्तान सरकार जल्द ही दिलीप कुमार और राज कपूर साहब का पुश्तैनी घर खरीदने जा रही है. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में यह दोनों घर जर्जर हालात में हैं और कभी भी ध्वस्त होने की शिखर पर हैं.

घरों के हालातों को देखते हुए ही पुरातत्व विभाग यानि डिपार्टमेंट ऑफ़ आर्किलोजी ने यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि दोनों अभिनेताओं के इन भवनों को खरीदने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जा रही है. वहीँ पाकिस्तानी सरकार ने इन दोनों घरों को अपनी राष्ट्रिय धरोहर भी ऐलान कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार फ़िलहाल इन दोनों भवनों को खरीदने के लिए तय दर को लेकर पाकिस्तानी सरकार और मकान मालिक के बीच अभी सहमति नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा है कि इनके मकान मालिक इन्हें सरकर द्वारा निर्धारित कीमत पर बेचने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं और मना करते हुए कह रहे हैं कि इनका वास्तविक मूल्य इससे कहीं गुना ज्यादा है.

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर चार मरला की एक ईमारत है. इसकी मौजूदा कीमत सरकार ने 80.56 लाख रूपये तय की है. जबकि राज कपूर का घर छ मरला है. इसकी कीमत पाकिस्तानी सरकार ने 1.5 करोड़ रूपये निर्धारित की है. इसके लिए दोनों घरों के मकान मालिकों को डिप्टी कमिशनर द्वारा नोटिस भी भिजवा दिया गया है लेकिन अभी तक इसपर सहमती नहीं हो पा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार 18 मई को दोनों पुश्तैनी इमारतों के मालिकों को एक नोटिस भेजा जाएगा. लेकिन सरकार द्वारा तय की गई कीमत को मकान मालिकों ने नकार दिया है. कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार के घर के लिए मकान मालिक ने 25 करोड़ रूपये मांगे हैं जबकि राज कपूर के घर के लिए मकान मालिक ने 200 करोड़ रूपये की मांग रखी है.

दिलीप कुमार और राज कुमार दोनों ही एक समय के बॉलीवुड सुपरस्टार रहे हैं. बात अगर राज कपूर के पुश्तैनी घर की करें तो यह घर 1918 से 1922 के बीच बनाया गया था. उन्हें यह घर पिता पृथ्वी राज कपूर द्वारा दिया गया था. यहीं पर राज कपूर साहब पैदा हुए थे. स्थानीय सरकार के अनुसार अब वह इमारत राष्ट्रिय हैरीटेज है. इसको सालों से तोड़कर व्यवसायिक परिसर बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वहां की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. जबकि दिलीप कुमार का घर राज कपूर की इस ईमारत से केवल 5 मिनट की वाक की दूरी पर ही मौजूद है.