साफ सुथरी दिखने वाली पानीपूरी की ये तस्‍वीरें देखकर, सपने में भी इसे खाने की नहीं सोचेंगे आप

आज सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्‍वीर आई है जो कि किसी गोलगप्‍पे प्रेमी व्‍यक्ति ने शेयर की है। आप इस तस्‍वीर को देखने के बाद गलती से भी गोलगप्‍पे नहीं खाने की सोचेंगे। जी हां आप खुद भी इस तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह से इस पानी में कीड़े तैर रहे हैं, और पानी पूरी बेचने वाले ऐसे ही गंदे पानी के गोलगप्पेलोगों को खिला देते हैं, गंदे पानी से खिलाएं जाने वाली पानी पूरी हमारे सेहद के लिए बेहद ही खतरा का सबब बन सकती है।

दरअसल आपको बता दें कि पानी पूरी बेचेने वाला हमें जल्दी-जल्दी पानी पूरी खिला देता है लेकिन वो ये नहीं ध्‍यान देता है कि उसमें कीड़े भी हैं और हम भी उसे देख नहीं पाते हैं और अगर वो गंदे कीड़ों वाला पानी हमारे मुंह में चला जाए तो जरा सोचिए क्‍या होगा। इस तस्‍वीर को देखकर आपको भी जरूर समझ आ गया होगा।

यही कारण है कि हाल ही में गुजरात के वडोदरा मे गोलगप्पों की ब्रिकी पर बैन लगा दी गई है। यहां नगर निगम की और से गोलगप्पे की जांच का अभियान चलाया गया जिसमें पता चला कि गोलगप्पे का पानी अनहाइजेनिक तरीके से बनाया जा रहा है। जिससे लोगों के स्‍वास्‍थ को नुकसान न हो।

इस खबर के दिखाने का मतलब यही है कि आप भी गोलगप्‍पे खाने से पहले उसकी अच्‍छे से जांच पड़ताल कर ले वरना आपकी जीवन की रेखा कम हो सकती हे क्‍योंकि इसका निर्णय आपके हाथों में ही है।