मजेदार जोक्स :पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं?? बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!! पप्पू – मगर क्यों ??

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

टिंकू (होशियारी झाड़ते हुए) – लोहा लोहे को काटता है….
हीरा हीरे को काटता है…
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने
उसे काट लिया…!
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज…!

भारत में कुल 22546464372 लोग आलसी हैं ।।
इनमें से तो कुछ तो इतने आलसी हैं कि
उन्होंने अभी ऊपर लिखी संख्या भी
नहीं पढ़ी ..!!
ना मुन्ना ना… अब मत पढ़ तेरी गिनती
इसमें हो गयी है…..

टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो….?
बच्चा – मम्मी-पापा लड़ रहे थे…!
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!

एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”।

बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा .- बेटा नदी से….
बेटा .-तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे

ससुर: मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी
आँखों में आंसू ना आने पाये
दामाद : ठीक है प्याज मैं काट दूंगा पर
बर्तन इसे ही धोने होंगे

सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये..
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा..
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा !!

1 छोटे बच्चे ने कभी अपना पिछवाडा नही देखा…
1 दिन मेडम ने उसके पिछवाड़े पे खूब मारा..
बच्चा घर के
आइने में पिछवाड़े देखते हुए बोला
अले बाप ले – दो तुकले कर दिए..

पिता :- अपनी बेटी से बेटी,
पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी,
अब डैड क्यों कहने लगी हो…?
बेटी – वो पापा बोलने से मेरी लिपस्टिक
खराब हो जाती है ना…!!

टीचर :- टेंस कितने प्रकार के होते हैं।
गोपू:- 3 प्रकार के Past, Present, Future
टीचर :- बहुत अच्छा, उदाहरण दो
गोपू:- कल आपकी बेटी को देखा था,
आज प्यार करता हूँ,
कल भगा के ले जाऊंगा…टीचर बेहोश

तूफानी बारिश में आधी रात को
एक आदमी पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला : आप शादीशुदा हो?
आदमी : ऐसे तूफान में कौन-सी
मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।

मालिक: टाइम कितना हो रहा है?
नौकरः मुझे टाइम देखना नहीं आता।
मालिकः घड़ी देखकर बताओ कि बड़ी सुई और छोटी सुई कहां है?
नौकर: दोनों सुइयां घड़ी में हैं।