JOKES : पप्पू ने दोस्त गप्पू से पूछा – यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी हो गई है, बदल लूं क्या…? पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा – ये डी.पी. क्या होती है…?

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके  कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

संता अपने दोस्त को समझा रहा था…
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!

Girl : सो गया मेरा सोना…
Boy : हा…
Girl : बदमाश !! तो फिर Reply कैसे दिया मेरे सोना ने !
Reply : बहुरानी, मैं सोने का बाप बोल रहा हूँ,
Exam है कल तेरे सोने का, अगर वो Fail हो गया न तो…
तेरे सोने को ऐसा धोऊँगा कि, वो कहीं “सोने के लायक” नहीं बचेगा…

ज्यादातर महिलायें तीन बार में शाॅपिंग जाती हैं:
पहली बार देखने जायेंगी…!
दूसरी बार लेने जायेंगी…!
और तीसरी बार बदलवाने जायेंगी…!
लेकिन एक बात है, गोलगप्पे तीनों बार खायेंगी…!

शादी की पार्टी में सरदार जी ने
खाने की प्लेट में टीशु पेपर देख सोचा
कि ये खाने की चीज है….
जैसे ही वह खाने लगा….
तो सारे सरदार भाई एक साथ चिल्लाये …
ओये मत खा, फीका है!!

बॉयफ्रेंड चूहा गर्लफ्रेंड हथिनी से – जानेमन पूरी की पूरी
शताब्दी एक्सप्रेस तुम्हारे
इस जानू के ऊपर से निकल गई पर खरोंच तक ना आयी।
खुदा का शुक्र है।
गगर्लफ्रेंड हथिनी – खुदा का शुक्र नहीं मेरा
तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत है

एक महिला बहुत दिनों से बीमार थी
महिला – डॉक्टर साहब दवाईयां कब तक चलेंगी
डॉक्टर – पहले ये बताइये
अब आपकी तबियत कैसी है ?
महिला – पहले से तो काफी ठीक है
आज सुबह तो थोड़ी लड़ाई भी की थी उनसे

बैठकर महेबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया ।
बैठकर महेबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया ।
फिर क्या ?
बीवी ने देख लिया फिर
सीधे ICU में होश आया.

लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।

टीचर : अगर कोई गर्ल्स हास्टल की तरफ गया तो
फाइन ..! दूसरी बार गया तो ₹ 200 फाइन औऱ
तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा..!
स्टूडैंट : सर जी ! जे हमने मंथली पास
बनवाना हो तो कितणे का बण ज्यावैगा..!

हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया…
फिर…..???
बस फिर क्या…
फिर डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा!

आज का ज्ञान…..
अगर खाना खाते समय पति आचार मांग ले तो….
पत्नी को यह समझ लेना चाहिए कि सब्जी में “दम” नहीं है…..
मगर पत्नी को बुरा नहीं मानना चाहिए बल्कि….
यह सोचकर खुश होना चाहिए कि….
सब्जी में “दम” नहीं है, यह बताने का “पति में भी दम” नहीं है…..!!