जोक्स : पप्पू का सर फट गया…अस्पताल में नर्स ने पूछा – क्या नाम है..? पप्पू – जी पप्पू नर्स – उम्र कितनी है ..?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे ?
रिक्शेवाला बोला :- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला :- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला :- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला :- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हुँ।

क्लास में टीचर ने बंता से कहा :-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला :-1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली :- 5 कहाँ हैं।बंता :- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली :- मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई।

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?
बहू : किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।

एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था.
टीचर- नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है
और आप लडडू खिला रहे हो?
नेता जी- क्योंकि 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं,
बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है.

बाप अपने कुंवारे बेटे से बोलता है.
बाप- बेटा बाहर गली में देखो ढो़ल किसके घर बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा- जिसके मां-बाप समझदार हैं,
उनके घर बज रहे हैं.
इसके बाद 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से
उड़ती हुई चप्पल उसके कान पर जा लगी…

एक बार एक रेलगाड़ी में लिखा था, “रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है”
एक चोर ने यह पढ़ा तो पंखा उतारा और लिख दिया, “मैं इस संपत्ति में से
अपना हिस्सा ले जा रहा हूं”

ऑपरेशन के बाद पेशेंट बोला, “डॉक्टर साहब, क्या अब मैं रोगमुक्त हूं?”
सामने से जवाब मिला…
“बेटा, डॉक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए…मैं तो चित्रगुप्त हूं”

इंटरव्यू लेने वाले बॉस ने एक शादीशुदा जोड़े से पूछा..
बॉस (पति से)- आपने शादी क्यों की?
पति- बस ऐसे ही मस्ती के लिए
बॉस (पत्नी से)- और आपने क्यों की?
पत्नी- इनकी मस्ती उतारने के लिए

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है
दूसरा- मगर ये तो खाली है
पहला- आजकल बोलचाल बंद है

मां अपने छोटे बच्चे को सुला रही थी.
मां- सो जा वर्ना गब्बर आ जाएगा
बेटा- पहले 1000 रुपये दो
मां- 1000 रुपये किस बात के?
बेटा- वर्ना में पापा को बता दूंगा कि रोज
रात को यहां गब्बर आता है!!!

पत्नी- आप मेरा जन्मदिन कैसे भूल गये…?
पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे….?
तुम्हें देख कर ज़रा भी नहीं लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….!
पत्नी (आंसू पोछते हुए)- सच्ची… आपके लिये खीर ले कर आती हूँ….!!

बच्चा- पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है…!
पिता जी- कौन है…?
बच्चा- जी कोई मूंछ वाला है…!
पिताजी- कह दो नहीं चाहिए…!!

मोंटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बंटू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोंटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या लेना-देना है?
बंटू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले
बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या…!!