मजेदार जोक्स: पपु को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है! पपु- हेल्लो कौन? लड़की- हम तेरे..

जब भी फोटो क्लिक कराते है तब अगर हम एक छोटी सी स्माइल भी दे देते है तो फोटो कितनी खुबसूरत आ जाती है तो सोचिये अगर हम असल जिंदगी में रोज 5 मिनट भी खुलकर हँसते है तो हमारी जिंदगी कितनी खुबसूरत हो सकती है |हमारे जीवन में हंसने मुस्कुराने का बहुत महत्व है और जब हम खुलकर हँसते है तो हमारी सेहत भी अच्छी रहती है और हमे किसी तरह का तनाव भी नहीं रहता और इसीलिए कहा  ये कहा भी गया है की लाफ्टर स द बेस्ट मेडिसिन और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है

1.एक टैलेंट टेस्ट में पूछा गया सवाल…
अगर आपकी शादी जुड़वां बहनों में से
किसी एक से हो जाये तो कैसे पहचानेंगे
कि कौन सी आपकी वाईफ है?
बेस्ट आंसर: हम क्यों पहचानें!

2.ब्रम्ह सत्य :-
भारत में इंजीनियरिंग का आलम ये है
की अगर आप भीड़ में पत्थर फेंकते हैं,
तो वो पत्थर जाकर किसी न किसी
इंजीनियर को ही लगेगा

 

3.Exam hall
गर्ल-5वे सवाल का जवाब पता हे
बॉय-हाँ,ये वाला हे देख लो
बॉय-9वे सवाल का जवाब पता हे
गर्ल- Excuse Me, I have a Boyfriend

 

4.जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी,
नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है.

 

5.एक चिड़ा था।
एक चिड़ी थी।
दोनों की शादी हो गई।
दोनों चिड़चिड़े हो गए।

 

6.घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराते ही

डॉक्टर ने पत्नी को बुलाकर पूछा, “पेशेन्ट का मेडिक्लेम है,

जिससे इलाज अच्छा हो और आपको ख़र्च की चिंता ना रहे?”

पत्नी- -डॉ साहब, इलाज-विलाज, मेडिक्लेम छोड़िए… एलआईसी है, उस पर ध्यान दीजिये

 

7.इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने पास

खड़े चौकीदार से पूछा, “ये कॉलेज कैसा है?”

चौकीदार- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से

इंजीनियरिंग की है

 

8.क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा..

मास्टर जी- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ

कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त?

पप्पू खड़े होकर बोला..

पप्पू- सर चप्पल! फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई

 

9.अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?

छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है

और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है.

टीचर बेहोश…

 

10.पप्पू विकलांग लोगों के डिब्बे में सफर कर रहा था.

टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों सफर कर रहे हो?

पप्पू- जी सर, मेरे साथ ये है…!!

टीटी- ये तो आम है

पप्पू- हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है..

 

11.मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ

छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,

मास्टरजी की है दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!

मास्टर जी बेहोश…

 

12.एक दफा पप्पू ने बैंक से लोन लेकर कार खरीदी.

लेकिन बैंक का लोन वापस नहीं कर सका

तो बैंक वालों ने कार ले ली.

पप्पू- अगर पहले पता होता तो शादी भी बैंक से लोन लेकर करता