फनी जोक्स : पप्पू अपने स्कूल की एक लड़की से बोला: “आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..” लड़की : “मैं अभी जा कर..

कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

चिंटू- डॉक्टर साहब एक साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- हां तो अब क्या?
चिंटू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि आपसे पूछता चलू…
‘अब नहा लूं क्या’?डॉक्टर (मरीज से)- तुम्हारा लिवर एंलार्ज हो गया है.
मरीज- इसका मतलब अभी और व्हिस्की पीने की जगह है.

पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.

 

दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
टोलू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं,
मोलू- हां…वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं!!

 

 गटरू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा… तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा.
गटरू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा.
पापा गटरू को गुस्से से घूरते हुए.

 

टीटू को बॉस ने ऑफिस पार्टी में बोला चलो कोई मजेदार शायरी सुनाओ आज.
टीटू- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं.
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं.
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं.
कमबख्त सैलेरी देखकर ख्यालात बदल जाते हैं.
टीटू का प्रमोशन कैंसिल.

 

एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.

 

दादा- बेटा जरा अंदर से मेरा चश्मा लेते आना.
पोता- पर अभी तो रोटी बनी नहीं हैं दादाजी.
दादा- रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन की स्माइल देख.

 

 गोलू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं.
बड़ा भाई-  अबे तो डरता क्यों है?
गोलू- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे जरूरी हैं.
बड़ा भाई दोस्त से- इस बेचारे को भी एक दिन पता चलेगा कि
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है.

 

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी…बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी.
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था ना, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर.
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है.

 

एक साहब पहली दफा बार में गए और काउंटर के पास खड़े हो गए.
वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा- पीटर स्कॉच सिंगल.
तभी वहां खड़े दूसरे आदमी ने कहा- जॉनी वॉकर, सिंगल.
इन साहब ने एक पल को सोचा और काउंटर पर खड़े होकर कहा- बलवंतसिंह, मैरिड

10 डॉक्टर मिलकर एक हाथी का ऑपरेशन कर रहे थे
आपरेशन के बाद………कम्पाउंडर- डॉक्टर साहब आपने बुलाया.
डॉक्टर- चेक करो सारे औजार हैं या नहीं
कुछ हाथी के पेट में तो नहीं छूट गए.
कम्पाउंडर- औजार तो सारे यहीं हैं.
लेकिन डॉक्टर शर्मा कहीं दिखाई नहीं दे रहे.