फनी जोक्स : पप्पू ने राह चलती एक लड़की को आंख मार दी… लड़की बोली- ओए, ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी

जब हम खुश होते है तो इससे हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी हो जाती है |आज हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

टीचर- पप्पू तुम बताओ कि…
इंसान और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?
पप्पू- सर गधे का बच्चा गधा ही बनता है और  उल्लू का बच्चा भी उल्लू ही बनता है लेकिन
इंसान का बच्चा गधा भी बन सकता है और उल्लू भी
पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है

टीचर- पप्पू A B C सुनाओ?
पप्पू- A B C
टीचर- शाबाश और सुनाओ?
पप्पू- और सब बढ़िया….
आप बताओ.?

अध्यापक- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और गर्लफ्रेंड…..
दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे.?
स्टूडेंट- डूब जाने दो सालों को
आखिर वह दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

पत्नी को उदास देखकर मैंने पूछा-तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो.?
गुमसुम बैठी हो…. क्या सोच रही हो.?
पत्नी बोली- नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, बस….कुछ दिनों से मुझे यह चिंता हो रही है कि….
आखिर क्या कसर रह गई मेरी कोशिशों में…..जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम…..
मुस्कुरा लेते हो.?

आत्म हत्याए दो तरह की होती हैं— पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|
दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो |

भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,…
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर ,
पति की जिंदगी से खेलती हैं।

सोनू बैंक में एक बूढ़े आदमी से…
सोनू- पता नहीं अपना देश कब भ्रष्टाचार से मुक्त होगा? आदमी ने ठंडी आहें भरते हुए कहा….
आदमी- बेटा ऐसा है कि जिस देश में करोड़ो का लेनदेन करने वाली बैंक
में दो रूपये की पेन भी रस्सी से बांधनी पड़ती हो,
उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना सिर्फ एक सपना ही लगता है

10 साल पहले जब मंदिर जाते थे…तो वहां बोर्ड लगा मिलता था
“Mobile Phones Prohibited“ 5 साल बाद बोर्ड बदल गया“Keep your mobile switched off”
पिछले साल बोर्ड लगा देखा था“Keep your mobile in Silent mode”.
कल गया तो बिलकुल ही लेटेस्ट बोर्ड देखा
“Selfie with the Lord, Rs.101/-“

यातायात के नियमों को तोड़कर सड़क पार कर रही बूढ़ी औरत को….
रोककर पुलिसकर्मी ने कहा- मैं कब से सीटी बजा रहा हूं…..
तुम रुकी क्यों नहीं….?
बूढ़ी औरत बोली- बेटा, तुम ही बताओ,
भला यह उम्र सिटी सुनकर रुकने की है……!!

कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने सलाह दी थी कि…..
अगर पत्नी के कहर से बचना है तो….रोटी मेकर ले लो….!
ना बेलन होगा ना कहर टूटेगा….!
बंदा कुछ दिन खुश रहा….कल फिर फोन आया…..
भाई वॉशिंग मशीन किस कंपनी का ठीक रहेगा….??

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा –
इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,
कसम से शूगर हो गई है.!
गप्पू ने पूछा – फिर कंट्रोल कैसे करते हो..?
पप्पू – वो तो शुक्र है बीवी का,
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है.!