परेश रावल के निधन की ख़बर हुई वायरल, खुद पोस्ट करके बोले- “मैं तो 7 बजे…”

सोशल मीडिया पर कुछ वायरल खबरे हमें हैरान कर जाते है. लोग अक्सर इन वायरल खबरों में अफवाह भी तेजी से फैला देते है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता के बारे में. हाल ही में यह खबर सामने आ रही थी कि परेश रावल की कोरोना महामारी की वजह से वह अब इस दुनिया से चल बसे है. कोरोना को मुद्दा बनाकर कई सेलिब्रिटीज की झूठी मौत की खबर चलाई जा रही है.

परेश रावल

हालांकि परेश रावल की यह खबर से लोग हैरान हो गए मगर परेश रावल ने अब सोशल मीडिया पर इस खबर को ग़लत साबित करते हुए एक बड़े ही मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया है. वायरल पोस्ट को शेयर कर लोग उस पोस्ट पर परेश रावल को श्रद्धांजलि देते भी नजर आ रहे है. इसका जवाब अभिनेता ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया है. इसके बाद उनके फैंस भी इस पोस्ट पर उनके मीम साझा कर मजे ले रहे हैं. परेश रावल ने पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी फ्रेम की हुई तस्वीर लगी है.

बता दे कि पोस्ट में साथ में लिखा है, “आज दिनांक 14/05/2021 को सुबह 7: 00 बजे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गई. साथ में जलते दिए और मोमबत्ती के साथ श्रद्धांजलि दी गई है. इसमें लिखा है, अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल जी हमारे बीच नहीं रहे. वहीं इस पोस्ट के साथ परेश रावल ने कमेंट किया है, गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं 7 बजे के बाद सोया था”. दरअसल परेश रावल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं और अपने ट्वीट्स के जरिए फॉलोअर्स से संवाद स्थापित करते रहते हैं. मौजूदा मुद्दों पर भी मुखरता से बोलते हैं. वर्कफ्रट की बात करे तो परेश रावल जल्द ही फिल्म फरहान अख्तर की तूफ़ान में वो उनके बॉक्सिंग कोच के रोल में नजर आएंगे.

मीनाक्षी शेषाद्रि

बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सेलिब्रिटी के देहांत की खबर वायरल की गई हो. बहुत मौके पर सेलिब्रिटी की गलत अफवाहों से पॉपुलैरिटी बटोरी गई है. बता दें कि इससे पहले वेटरन अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह उड़ी थी. मीनाक्षी ने इं सभी खबरों पर रोक लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीरें पोस्ट करके अपने जीवित होने का सबूत दिया था.

मुकेश खन्ना

दरअसल एक बार महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना की भी दुनिया से गुजर जाने की खबर तेजी से वायरल हुई थी. जिसके बाद मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों का खंडन किया था.