मजेदार जोक्स: पति – आज तो मुझे अलादीन का चिराग मिल गया था ,पत्नी – अच्छा तो आपने उससे क्या मांगा?

आज के समय में तनाव हर व्यक्ति के जीवन में  किसी न किस वजह से रहता ही है और इस तनाव के गिरफ्त  में आने की वजह से व्यक्ति धीरे धीरे खत्म होने लगता है और उसे पता भी नहीं चलता |वही हम सभी के ज्वियन में सुख और दुःख तो लगा ही रहता है पर इसके बावजूद भी हमे अपने जीवन में हमेशा ही ये कोशिश करना चाहिए की हम  अपने आप को खुश रखे और जब हम खुश रहते है तब हमारा स्वास्थ भी बढियां रहता है और हर काम में हमारा दिल भी लगता है और इसीलिए कहा जाता है की हमारी एक छोटी सी मुस्कान हमारे सेहत और सीरत दोनों के लिए ही  बेहद ही फायदेमंद होती है |

इसीलिए हम सबको अपने इस बिजी लाइफस्टाइल से कुछ पल हंसी के जरुर निकालना चाहिए और उस पल को खुलकर जीना चाहिए और ऐसे में हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है की हम  आपके तनाव को कुछ हद तक कम कर सके और इसलिए आपके लिए कुछ स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको खुब हंसाने वाले हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार जोक्स जो अभी बिल्कुल नए हैं और आपने इन्हें कभी नहीं पढ़ा होगा।

 

1.संस्कृत इकलौती ऐसी भाषा है..
जो 10वीं के बाद..
सीधे.
शादी के फेरों में ही सुनने को मिलती है.!!

 

2.’मैं किसी और का हूं फिलहाल. कि तेरा हो जाऊं.
इस वाक्य से ऐसा प्रतीत होता है कि.
कवि जानबूझकर जूते खाने के जुगाड़ में है.!

 

3.प्यार की हद तो देखो..
पप्पू – मैं तो गर्म चाय भी इसलिए ठंडी करके पीता हूं..कि..
कहीं मेरे दिल में रहने वाली लड़की काली न पड़ जाए..!!!

 

4.बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है..
गौर फरमाइएगा..
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
अच्छी तभी लगती है जब..
दूसरे की होती है..!

 

5.दुनिया के तीन सबसे बड़े सत्य.
बहू, नारियल और दामाद.
.कैसे निकलेंगे, कोई नहीं जानता.!!!

 

6.घर में जो सबसे छोटे होते हैं..
उनकी आधी जिंदगी तो..
दरवाजा खोलने, बंद करने,
रिश्तेदारों को नाश्ता देने और
उन्हें स्टेशन छोड़ने में ही निकला जाती है..!

 

7.पति – तुम्हें एक अरब मिल जाए तो क्या करोगी.?
पत्नी ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया –
अरब का मैं क्या करूंगी, पुलिस को बोलूंगी कि
वो उसे वापस अरब भेज दें.!
पति बेहोश.

8.एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था.
राहगीर – क्यों मार रहे हो इसको.?
ससुर – मैंने इसको अस्पताल से व्हाट्सएप किया कि
तुम बाप बन गए हो’
और इसने उसको भी 50 लोगों को फॉरवर्ड कर दिया.!

 

9.माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा
आगे बढ़ने की प्रेरणा कौन देता है.
बस कंडक्टर.
चलिए..चलिए.
आगे बढ़िए.आगे बढ़िए.
आगे बढ़ते रहिए.

10.सोनू: तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
मोनू: अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
सोनू: वह कैसे?
मोनू: जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं

 

11.बेटा (पापा से) – कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा – क्यों…?
बेटा – 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी..!
पापा – ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी..!!!

12.पति बेचारा साल के 365 दिन पत्नी का मुंह….

देख कर खाना खाता है… उसमें कोई बात नहीं लेकिन….

पत्नी एक दिन पति का मुंह देख कर खाना खाए तो….

साला त्यौहार बन जाता है….!!