फनी जोक्स : पति – तुम्हे पता है हमारे घर के पीछे से पुरातत्व विभाग वालों को 2000 साल पुराना एक महिला का कंकाल मिला है..

हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

एक लड़के ने लड़की से कहा मैं तेरे लिए
मेरी जान के अलावा सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हूं……
जान क्यों नहीं …….लड़की ने कहा?
लड़के ने कहा – मेरी जान तो तू ही है!

पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है
कि “flat 70% off” दुकानदार कोमा में है

क्लास में टीचर संजू से पूछती है..
टीचर- तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
संजू- जी, वो रोज़ गालियां खाते हैं
टीचर- क्या मतलब?
संजू- सर, वो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव हैं!!

टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपए फाइन लगेगा.
दूसरी बार गया तो 200 रुपए और
तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा.
स्टूडेंट- सर जी, पास कितणे का बण ज्यावैगा?

विदेश यात्रा से लौटकर आये पप्पू ने अपनी बीवी
से पूछा, “क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?”
बीवी- नहीं तो
पप्पू- तो फिर लंदन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं

पत्नी – मैं जब भी गाना गाती हूँ,
तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो?
पति – वो इसलिए कि कहीं पड़ोसियों,
को ये न लगे कि मैं तुम्हें मार रहा हूँ!

लडके वाले- हमें लड़की पसंद है
लड़की वाले- तो फिर शादी कब करनी है?
लडके वाले- पर हमारा लड़का अभी पढ़ाई कर रहा है
लड़की वाले- तो हमारी लड़की क्या कि‍ताबें फाड़ देगी?

लड़का और लड़की रेस्टोरेंट गए तो…
वेटर ने पूछा- मैम आप क्या लेंगी…?
लड़की- भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना…
वेटर- क्या…?
लड़का- गांव से आई है, पिज्जा मांग रही है…

साधू- बच्चा लाओ कुछ दक्षिणा दे दो, तुम्हें स्वर्ग मिलेगा
लड़का- ठीक है, दक्षिणा में मैंने आपको दिल्ली दी
साधू- दिल्ली क्या तुम्हारी है, जो मुझे दे रहे हो?
लड़का- तो स्वर्ग क्या आप के पिताजी ने खरीद रखा है?

सुबह-सुबह आवाज़ आई
पप्पी तो लेल्लो..पप्पी तो
पप्पी तो लेल्लो..पप्पी तो
पति ने बाहर जाकर देखा तो राजस्थानी छोरी पपीता बेच रही थी.
बीवी- हो गयी तसल्ली, मैं रोकती तो मुंह फुला लेते

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते

पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से

डॉक्टर ने पप्पू से कहा..
डॉक्टर- जानते हो, बचपन में मैं डाकू बनना चाहता था
पप्पू ने डॉक्टर का बिल देखते हुआ कहा..
पप्पू- आप बहुत किस्मत वाले हैं डॉक्टर साहब,
वरना इस दुनिया में किसके सपने सच होते हैं.

पत्नी- पूरी दिन क्रिकेट-क्रिकेट, मैं घर छोड़कर जा रही हूं.
पति (कमेंट्री के अंदाज में)- पहली बार क़दमों का बेहतरीन इस्तेमाल!
मासूम पति अस्पताल में भर्ती है…