मजेदार जोक्स : पति – मुझसे तुम नौकरों जैसा व्यवहार करना बंद करो वरना.. पत्नी (गुस्से में ) -वरना..क्या कर लोगे तुम

जोक्स की शानदार दुनियां एक बार फिर से आप सभी का स्वागत हैं  और इन जोक्स को आप तक पहुंचाने के पीछे हमारा यही मकसद हैं कि आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला सके और इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसे जोक्स पसंद न हो और ये जोक्स हर किसी को हंसाने में सबसे ज्यादा कामयाब होते है और सबसे बढ़िया बात तो ये होती है की इन्हें पढने में हमारा ज्यादा वक्त भी नहीं बर्बाद नहीं होता  और ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता है और जब हम खुश होते है तो हमारा हर काम बेहतरीन ढंग से पूरा होता है और हमे कामयाबी मिलती है |

ऐसे में आप काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर इन जोक्स को पढ़ अपनी दिमागी थकान मिटा सकते हैं. यही बात पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स पर भी लागू होती हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं

1.बेचारा आदमी –
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है!

2.ठंड में ठिठुरते देख कर,
दो महिलाओं को जब कंबल देने की कोशिश की गयी
तो वो गुस्सा कर बोलीं –
जाइए काम करिए अपना, हम गरीब नहीं हैं,
हम तो शादी में जा रहे हैं !

4.आज Olx पे ये एड देख के आँखें भर आयीं…
For Sale:
शादी का शेरवानी सूट.!!
न्यू कन्डीशन.!!
सिर्फ एक बार पहना हुआ…
वो भी गलती से !

5.कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी . .
सब चिल्लाने लगे …आंटी पटाखा है …आंटी पटाखा है … आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहां।

6.जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था।
पिता – इतना क्यों हंस रहे हो?
बच्चा – इतनी ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …!
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।

7.बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम था …
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!

8.अगर आप रोज़…
1 गिलास पालक करेला लौकी का जूस पीते है
तो न केवल… आपका वजन कम होगा
बल्कि जीवन जीने की इच्छा भी कम हो जाएगी |

10.टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..

 11.सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यही सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…

12.संता – यार मैं बड़ा परेशान हूँ. बंता – क्या हुआ पाजी?
संता – ये टीवी सीरियलों को तो बैन कर देना चाहिए.
बंता – क्यों बीवी उसे ही देखती रहती है क्या ?
संता – हां यार. अपने ससुराल की कोई टेंशन नहीं है साला “सिमर के ससुराल” की पूरी फ़िक्र है.