मजेदार जोक्स : पति ने पत्नी से कहा – अगर मैं मर जाऊं तो तुम सामने वाले घर के परिवार वालों को जरुर बुलाना ..पत्नी – मगर क्यों..?

जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

 

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला…
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना?
पत्नी – एकदम से मर जाना अच्छा होता है।
पति – तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रख दे
और किस्सा खत्म कर मेरा

पप्पू – पापा एक बात बोलूं…
पापा – हां बोल।
पप्पू – फेसबुक पर मेरी 10 फेक आईडी हैं।
पापा – मुझे क्यों बता रहा है?
पप्पू – आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं।
फिर क्या था, दे थप्पड़… दे थप्पड़..

संता – लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
बंता – क्यों?
संता – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें, कि
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे।

महिला – मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील – अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है।
फिर क्यों शादी करना चाहती हो।
महिला – वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती।

चिंटू – मैंने आज दुकानदार को बेवकूफ बना दिया।
पिंटू – वो कैसे?
चिंटू – एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीद लिए
कीमत एक ही पर लिखी थी…
पिंटू – दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा।

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली –
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो,
सारे काम अच्छे होंगे।
पति – मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ
जोड़कर ही घर से निकला था।

घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास – ऐसा क्यों?
घर जमाई – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं।
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।

पत्नी – अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से
शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं?
पति – क्यों रोकू? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?

ट्रैफिक पुलिस ने पप्पू को तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया।
ट्रैफिक पुलिस – तुम इतने छोटे बच्चे होकर गाड़ी चला रहे हो?
वो भी इतनी तेज स्पीड पर
पप्पू – जी हां, मैं बहुत तेज गाड़ी चला रहा हूं, लेकिन मैं तो
तुम्हारा टेस्ट ले रहा था ये देखने के लिए कि काम करते वक्त
तुम्हारा ध्यान रहता है या नहीं।

मरीज – ऑपरेशन सही से करियेगा।
डॉक्टर – ऐसा क्यों कहा?
मरीज – क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि
आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।

टीचर – लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर है?
संता – लॉकअप में अंदर ले जाकर कुटाई होती है,
लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कुटाई होती है!
और…दोनों में समानता ये है कि
कुटाई एक ही कंपनी के आदमी करते हैं…!

टीचर: बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है…?
गोलू: किताबों में…
टीचर: वो कैसे? मैं समझा नहीं…
गोलू: किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है…!!!
टीचर: बेहोश..