मजेदार जोक्स- पत्नी के साथ आर्ट गैलरी देखने गया पति, वहां उसने एक तस्वीर देखी जिसमे एक लड़की ने पत्तों से अपने शरीर को ढका था

हम सभी के  जीवन में उतार चढ़ाव  तो लगे ही रहते है पर इन उतार चढ़ाव के साथ ही जो इन्सान खुश रहकर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ता है वही असली सिकन्दर कहलाता है |कहा जाता है इस दुनिया में खुश रहना ही जिंदगी जीने असली कला है और जो इन्सान अपने जीवन में खुश रहकर कोई भी काम करता है तब उसे हर काम में जरुर सफलता हांसिल होती है  क्योंकि खुश रहने से हमारे अन्दर एक पॉजिटिव एनर्जी आती है जो हमे काम करने में काफी ज्यादा  मदद करती है इसीलिए हम सभी को सुखी जीवन जीने के लिए हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहना चाहिए |

वही आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद  आप भी अफ़ी हंसी नहीं रोक पाएँगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का सिलसिला |

 

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी और एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा ; तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!

रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है
रिश्तेदार- वो कैसे?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!!!!

एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था
लड़की- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
लड़का- है, इसलिए तो देख रहा हूं
लड़की- क्यों?,लड़का- मेरी बहन को भाभी चाहिए

राहुल गाँधी किसानों से मिलने गया
राहुल – ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान – साब मिटटी है न खेत में इसलिए, राहुल – ओह्ह चिंता मत करो,
हमारी सरकार आयी तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे, किसान बेहोश

एक लड़का होटल में गया…
वेटर- सर आज आप पहली बार हमारे होटल में आये हैं,
बताइये क्या खाएंगे?
लड़का- टेबल कुर्सी हटा ले…गुलाटियां खाऊंगा

डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया आदमी – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो आदमी – बाबू जी मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा

पति (अपनी पत्नी से) – ‘चलो डार्लिंग! आज होटल में चलकर चाय पीएंगे।’
पत्नी खुश होते हुए बोली- ‘हाय तुम्हें मेरा कितना ख्याल है। तुम्हें कैसे पता चला कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं?’
पति- ‘अजी तुम्हारा क्या खाक खयाल है। असल बात तो यह है कि मैं कप-प्लेट धोते-धोते थक गया हूं।

दुनिया में 3 तरह के लोग होते हैं, आयुर्वेदिक-मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया
लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते
एलोपैथिक-मतलब इमरजेंसी में यही काम आते हैं,
लेकिन कब क्या साइड इफेक्ट दिखा दे, भरोसा नहीं,
होम्योपैथिक-मतलब वैसे तो कोई काम के नहीं होते
लेकिन साथ रहते हैं तो अच्छा लगता है

नेपाली लड़की लिपस्टिक लगा के – ये shaam singh का मोबाइल कहाँ से मिलेगा?
दुकानदार – पता नहीं मैडम.
लड़की – अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था.
दुकानदार – मैडम वो SAMSUNG है shaam singh नहीं. लड़की – हाँ वही.

एक lady की Jeans Top देख के एक लड़का टोक के बोला
अरै मेडम कभी तो सलवार सूट भी पहन लिया करो…
lady भी बहुत तेज़ थी
वो बोली- क्या करूं रे भाई..
तेरे जीजा को नाड़ा खोलना ही नही आता..!!!