मजेदार जोक्स : पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था.. दोपहर में पत्नी बोली – डिनर लो जी..

इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हर कोई परेशान हैं| जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं| हमे ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे| हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि जोक्स मनोरंजन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन हैं. ये आपको कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. ये कई सारी संख्या में होते हैं. इन्हें आप अकेले भी पढ़कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. यही वजह हैं कि जोक्स पूरी दुनियां में पॉपुलर होते हैं|

1.पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई…टप्पु: – क्या हुआ पप्पु…??
पप्पु: – गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ…!!!
टप्पु: – किसका…??? पप्पु: – निरमा वाली तीन औरतों का…

2.पालक में आयरन होता है.. एक मशीन और आने वाली है
इधर से पालक डालने पर  उधर से सरिया निकलेगा।
वैज्ञानिक (नाम तो आपको मालूम होगा )
(ये सुनने के बाद बेचारा चप्पु अब तक सदमे में है)

3.एक दिन हिंदी के टीचर ने अपनी क्लास में तप्पज से एक सवाल किया।
टीचर (टप्पू से) : भारतीय परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे की परवाह करते हैं।इसका कोई उदाहरण दो।
टप्पू (कुछ देर सोचने के बाद) : हमारे यहां बीमार कोई एक आदमी होता है लेकिन खिचड़ी पूरा घर खाता है।
अब इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।
(ये जवाब सुनने के बाद टीचर ने टप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया)

4.पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति: ओह! कितने में ?
पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.
पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं।

5.भिखारी – दे दे बाबा…
संता – नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है..!
भिखारी – पांच रुपये का सवाल है बाबा…
संता – हां पूछो, क्या पता मुझे आता हो…!!!
भिखारी बेहोश..

6.कर्मचारी – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा
आदमियों को ही क्यों रखते हो…?
साहब – क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है,
और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती है…!

7.मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली –
मैं जा रही हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे…!
बस उसी दिन से पति दारू पीने लगा,
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा…
कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है… मतलबनहीं जाना है…!!!

8.अजय: क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?
विजय: कैसे?
अजय: जब टीवी पर नाइसिल और नवरत्न ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो ‘गर्मी’ आ गई है।

9.चंपू -बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-बस नदी में कैसे गिर गई?
ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब।
चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था?
ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था।

10.पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा – तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो…क्या सोच रही हो…?
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में, जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो…!