फनी जोक्स : बीवी ने पुछा….. मुमताज के गुजरने के बाद उसकी याद में शाहजहा ने – ताज महल बनवाया था… मेरी याद में आप क्या बनवाओगे…??

सान्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…
माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
सान्ता – नाबेटा, और ना बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है

शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…

 

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर – गेट आउट

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- …..छोले।

नर्सरी क्लास का बच्चा बोला :
मैम में आपको कैसा लगता हु ??
मैम : so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से :
देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है !!!

टीचर:ईरादे बुलन्द होने चाहिये,पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
पप्पू: मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
टीचर: कैसे
पप्पू:हैंड पम्प से

 

बच्चा घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था
रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते
हो,l ??
बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे
बाप की बारात मे जा रहा हूँ

गाँव के एक विद्यालय से….
अध्यापिका ने एक बच्चे से सवाल किया
बताओ 15अगस्त को हमे क्या मिली थी ?
छात्र – मेडम छोटे से कटोरे मे ज़रा सी. *बूँदी *

 

मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है..??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा,
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन!

 

एक बार भूगोल की टीचर ने
बच्चों से पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है और
कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :- मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से मिलती है.

 

Teacher :- A B C सुनाओ…
संता :- A B C
Teacher :- और सुनाओ..
संता :- और सब बढियां, आप सुनाओ!

टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़