मजेदार जोक्स: पति ऑफिस से फोन करके पत्नी से पूछता है, पति- आज खाने में क्या भेज रही हो?

आज के दौर में हर कोई किसी ना किसी वजह से उदास ही रहता हैं. हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई प्रॉब्लम आती रहती हैं. ऐसे में कई बार व्यक्ति इस परेशानी से उदास हो जाता हैं और डिप्रेशन में चला जाता हैं. ये डिप्रेशन उनकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता हैं|ऐसी स्थिति में जोक्स आपको हंसाने के लिए सबसे बढ़िया माध्यम होते हैं. ये आसानी से आपको मिल जाते हैं और इन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कहीं भी पढ़ सकते हैं.इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए ख़ास तौर पर कुछ चुनिन्दा और मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी.

1.दो चूहे पेड़ पर बैठे थे…
नीचे से एक हाथी गुजरा…
एक चूहा हाथी पर गिर गया…
तभी दूसरा चूहा बोला –
‘दबा कर रख इसको, मैं भी आता हूं…!!!’

2.जज – तुम तीसरी बार अदालत आए हो,
शर्म नहीं आती है…?
अपराधी – आप तो रोज आते हैं,
आपको तो डूब के मर जाना चाहिए…!!!

3.एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा –
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या…?
बच्चा बहुत ही शरारती था…
बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या…?

4.जज – आपको अपनी सफाई में क्या कहना है…?
महिला – अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई के लिए
कामवाली करती है, तो इस बारे में वही अच्छी तरह से
बता सकती है…!!!

5.एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो,
पति-नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे,
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना
पति -“अरे यार तुम्हे बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,
मैं इसे मांजूगा कैसे?

6.पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे…
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।
पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..

7.हमारे शरीर की संरचना इस प्रकार है कि…
ना तो हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं…
और…
ना ही खुद को लात मार सकते हैं..
इसलिए हमारे जीवन में बीवी का होना जरूरी है…!!!

8.पप्पू – सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
गप्पू – क्यों…?
पप्पू – ताकि कोई ये न कह सके कि
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया…!!!

9.पप्पू की पत्नी (मौसम देखकर) – आज तो आंधी आएगी…
पप्पू – 10 साल के तूफान झेल रहा हूं,
आंधी क्या बिगाड़ लेगी मेरा…?
फिर हुई बेचारे पप्पू की जोरदार कुटाई…!!!

10.असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं…
एक मां- जो बचपन में चांद दिखाती थी।
दूसरे पापा- जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे।
और…
तीसरी पत्नी- जो दिन में तारे दिखाती है।
ये नासा वासा तो सब भ्रम है!