जोक्स : पत्नी ऑफिस से थोड़ा जल्दी घर आ गयी ,वो चुपचाप बेडरूम में गयी और वहां देखी – 2 की जगह 4 टांगे नजर आ रही थी

जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है |जैसा की हम सभी जानते है की हम सबके जीवन में उतार चढ़ाव तो गले ही रहते है और ऐसे में हमे अपने आप को किसी भी परिस्थति में दुखी नहीं करना चाहिए और ये कोशिश करना चाहिए की हम सदैव ही खुश रहे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपक भी हंसी नहीं रुकेगी ,तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है

टीचर – अगर श्याम अपनी भाभी को दस गुलाब देगा,
तो उसके पति घनश्याम को अपनी पत्नी को खुश करने के लिए
कितने गुलाब देने होंगे…?
पप्पू – सर, ये सवाल से ज्यादा गुनाह की दस्तक लग रहा है…!

शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति को खाते देखकर घरवाले ने पूछा –
माफ कीजिएगा, आपको निमंत्रण दिया गया था क्या…?
अनजान व्यक्ति (गरम होते हुए) बोला –
नहीं दिया तो ये मेरी गलती है क्या…?

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो।
यह लो मेरा टैबलेट…!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!

पति (करवा चौथ की रात पत्नी से) – पूरा साल लड़ती रहती हो,
जब मैं इतना ही खराब हूं, तो भगवान से अगले जन्म के लिए
क्यों मांग रही हो…?
पत्नी (तुनक कर) – अच्छा बड़े सयाने हो…
इतना सुधारने के बाद किसी और को दे दूं…!

 

आज का ज्ञान…
औरों का तो पता नहीं,
लेकिन उसका तो खुशियों से विश्वास ही उठ जाता है,
जिसकी पत्नी का नाम ‘खुशी’ हो…!

 

एक आदमी अपने ससुराल गया…
सास ने सात दिन तक उसे…
पालक का साग खिलाया…
फिर आठवें दिन सास ने पूछा-
बेटा क्या खाओगे…?
दामाद – आप बस खेत दिखा दो,मैं खुद चर आऊंगा…!!!

एक नेताजी की गाड़ी पर प्लेट लगी थी, जिसपर लिखा था – हा. हु. प्र.
पुलिस वाले ने ड्राइवर से पूछा – कौन सी पार्टी के हैं नेताजी…?
ड्राइवर – हारे हुए प्रत्याशी…!

पप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है –
आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या…?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा –
वापस करने कौन आएगा बे…!

रास्ते में एक आदमी ने दूसरे आदमी को रोककर पूछा-
भाई साहब, भाभीजी लेफ्टी हैं क्या…?
दूसरा आदमी – हां, पर आपको कैसे पता…?
पहले आदमी – क्योंकि आपका दायां गाल सूजा हुआ है…!

पप्पू – मैंने अपने हाथ पर बड़े से गिटार का टैटू बनवाया है…!
गप्पू – अच्छा…
पप्पू – हां…!
गप्पू – फिर तो खुजाने से बजता भी होगा…!

पप्पू ने एक कवि से पूछा- परिवर्तन की परिभाषा क्या है…?
तो
कवि ने उत्तर दिया –
जो कभी लिपट जाया करती थी, बादलों के गरजने पर
.वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है…!

बीवी पति के साथ मंदिर गई
और मन्नत का धागा बांध के मन्नत मांगी,
फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया…!
पति – क्या हुआ, धागा क्यों खोला…?
पत्नी – मैंने मन्नत मांगी थी कि
आपकी जिंदगी की तमाम मुश्किलें दूर हो जाएं…!
फिर अचानक ख्याल आया, कहीं मैं ही न निपट जाऊं…!