पुलिस ऑफिसर बन कर भी ये शख्स नहीं भूला अपने संस्कार, पुराने स्कूल पहुँच कर किया कुछ ऐसा कि अब लोग हो रहे हैं भावुक

यह बात तो बिल्कुल सच है कि गुरु का स्थान इस संसार में सबसे ऊंचा होता है. क्योंकि गुरु ही हमारी जिंदगी का वह व्यक्ति होता है जो हमें तराश कर पत्थर से हीरा बनाता है. जीवन में कभी भी अपने गुरु को भूलना नहीं चाहिए उसे अपनी जिंदगी में सर्वोपरि स्थान देना चाहिए. लेकिन आजकल के समय में काफी लोग ऐसे मौजूद है जो सफल होने के बाद उस सफलता को हासिल कराने वाले व्यक्तियों को पीछे छोड़ देते हैं. कि इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी जिंदगी में कितने सफल है और कितने असफल है आपका किरदार तो इस बात से ऊंचा होता है कि उन लोगों को अपनी जिंदगी में आगे लेकर बढ़ रही हैं जिन्होंने आपकी सफलता का सागर पार कराने में मदद की. ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के सफल होने पर हर कोई सलाम करता है.

बच्चो की शुरुआती पढ़ाई पहले घर और फिर स्कूल से शुरू होती है. बड़ा होकर बच्चों का भविष्य सुधर जाए ऐसा करने के लिए बच्चे का टीचर ग क्लास रूम में उसके साथ खुद भी मेहनत करता है. शिक्षक क्लास रूम में बच्चे को प्यार से भी पढ़ाता है लेकिन साथ साथ उसको डांटता भी है ताकि बच्चा अपना भविष्य सुधार सकें. और टीचर्स का भी एक सपना होता है कि उसके द्वारा पढ़ाई गई विद्यार्थी अपनी जिंदगी में सफल होकर ऊंची पोस्ट पर नौकरी करें. जब टीचर का यह सपना पूरा हो जाता है तो टीचर के साथ साथ पूरा स्कूल भी बच्चे पर गर्व महसूस करता है.

गौरतलब है कि अब सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पुलिस अधिकारी अपने स्कूल टीचर के पैर छूता हुआ दिखाई दे रहा है. एक विद्यार्थी द्वारा अपने टीचर को दिए गए ऐसे सम्मान को देखकर हर कोई इस पुलिस वाले की तारीफ कर रहा है और काफी ज्यादा भावुक भी है. दरअसल वीडियो में पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले यह पुलिस अधिकारी एक समय इस स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं. ऑफिसर की वर्दी पहनकर स्कूल पहुंचे तो वहां का नजारा काफी भावुक कर देने वाला था. इस पुलिस वाले को देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी ज्यादा खुश हो गए. इस दौरान अगर कोई सबसे ज्यादा खुश होती है तो वह होती है इस पुलिस अधिकारी की टीचर. जोकि अपने स्टूडेंट को पुलिस अधिकारी बना देख भावुक हो जाती हैं.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि अपने इस पुराने स्टूडेंट को पुलिस अधिकारी बना देखने के बाद टीचर उसको 1100 रूपए का इनाम देती है और अपने नए विद्यार्थियों से कहती है कि, ‘इन्होंने ना केवल देश का बल्कि अपने स्कूल और परिवार का भी नाम रोशन किया है. बच्चों तुम्हें भी बड़ा होकर इन्हीं की तरह बनना है. फिर तुमको भी इन्हीं के तरह सम्मान मिलेगा.’ इसके बाद वहां पर मौजूद सभी विद्यार्थी जोर-जोर से तालियां बजाते हैं और इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी ज्यादा भावुक हो रही है और इस पुलिस वाले की खूब तारीफ कर रहे हैं.