गरीब पिता घर लेकर आया सेकेंड हैंड साइकिल तो बेटे की खुशी का नहीं था ठिकाना, Video देख आंसू आ जाएंगे

इंसान अपने जीवन में हमेशा खुश रहना चाहता है। हर इंसान यही चाहता है कि उसको अपने जीवन में सभी सुख-सुविधाएं मिले और उसे पैसों से लेकर किसी भी चीज की परेशानी ना हो परंतु सभी लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण रहे, ऐसा संभव नहीं हो सकता। जहां किसी के पास खूब धन-दौलत होती है तो कई लोग गरीबी में अपना जीवन जी रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि गरीब लोगों के जीवन में खुशियां नहीं आ सकती। अगर इंसान हर छोटी-छोटी खुशियों में शरीक होना सीख ले तो वह हमेशा ही अपने जीवन में खुश रहेगा।

अगर आप खुश होना चाहें, तो खुशी किसी भी चीज में आ सकती है। खासकर अभावों में जिंदगी जीने वालों को छोटी छोटी चीजों से जो खुशी और सुख मिलता है वह उनके लिए तो बड़ी बात होती है। परिवार के लोग साथ हो तो किसी भी परिस्थिति में मुस्कुराने का एक मौका तो मिल ही जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इसका ही एक उदाहरण है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुशमिजाज बच्चा अपने पिता को एक पुरानी साइकिल घर लाते देखकर खुश होता है। उस बच्चे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है।

पुरानी साइकिल देख बच्चा हो गया खुश

आप सभी लोग इस वायरल वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि किसी गांव में एक झोपड़ी के सामने एक पुरानी साइकिल खड़ी होती है और एक शख्स साइकिल पर एक माला डालता है और उस पर जल छोड़ता है। वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा खुशी से उछल रहा है। वीडियो में एक गरीब पिता और उनके बेटे को खुश होते हुए देखा जा सकता है। बेटा तो इतना खुश हो जाता है कि वह नाचने लगता है, सिर्फ इसलिए कि उनके घर नहीं सेकेंड हैंड साइकिल आई है।

पिता उस साइकिल की पूजा कर रहा होता है और बेटा खुशी से झूमते-नाचते ताली बजा रहा है। आप सभी लोग ताली बजाते हुए बच्चे की खुशी देखकर यह समझ सकते हैं कि उनके परिवार के लिए यह पुरानी साइकिल कितनी अहमियत रखती है। उस पिता के लिए यह साइकिल कितनी महत्वपूर्ण है, यह सिर्फ पिता और पुत्र ही जान सकते हैं।

IAS ने शेयर किया है वीडियो

आपको बता दें कि इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर प्रेरणादायक और दिलचस्पी वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस बार उन्होंने पिता और बेटे का यह वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो में एक पिता और बेटे के लिए तो खुशी का लम्हा है, मगर देखने वाले लोगों की आंखें भी नम हो रही हैं। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर यह भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है। उनके चेहरों पर खुशी देखिए। उनकी अभिव्यक्ति कहती है, उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है।”‘

खूब पसंद कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 10,000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है। जबकि करीब 77 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।