90 दशक के ये पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट अब हो चुके हैं बड़े, Pics देख कर आप भी नहीं पहचान पाएंगे

हर समय एक जैसा नहीं रहता. उम्र के साथ साथ व्यक्ति का चेहरा इतना बदल जाता है कि उसे ठीक से पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. 90 के दशक में चमकने वाले बाल कलाकारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आज के समय में इनको पहचान ना मुश्किल हो गया है क्यूंकि समय के साथ साथी इनकी उम्र बढ़ चुकी है. पहले ये कलाकार जितने मासूम दिखते थे, अब उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश और हैंडसम हो गए है. साथ ही आज वे तरह तरह के एक्ट, बड़े और छोटे पर्दे पर निभा रहे है. इनमे से कुछ कलाकार ऐसे भी है जिन्हें उतनी ज्यादा कामयाबी नहीं मिली और वे पर्दे पर से गायब ही हो गए. इन कलाकारों ने छोटी से उम्र में ही खूब तरक्की कर ली. एक समय ऐसा भी था जब हम सब इन बच्चों के फैन हुआ करते थे लेकिन अब ये बच्चे जवान हो चुके हैं और पूरी तरह से बदल चुके हैं. आज की तारीख में हम से शायद ही कोई इन सितारों को पहचान पाता होगा.

तन्वी हेगड़े

90 के दौर में स्टार प्लस पर बच्चो का पसंदीदा शो ‘सोनपरी’ आता था. जिसमे तन्वी हेगड़े ने फ्रूटी का किरदार निभाया था, फ्रूटी इस सीरियल में एक परेशान बच्ची का किरदार निभा रही थी क्योंकि कम उम्र में ही शो में उसकी माँ का निधन हो गया था. इसके बाद फ्रूटी की दुख भरी ज़िन्दगी में एक परी आती है जो उसे वो सारा प्यार देती है जिसकी उसे जरूरत होती है, और उसकी सारी तकलीफों को दूर करती है. तन्वी हेगड़े का ये मनपसंदीदा किरदार रहा है आज के समय में उनकी उम्र 26 वर्ष हो गई है और टीवी जगत से दूर भी है. हालाकि फ्रूटी का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा है.

एहसास चन्ना

‘माय फ्रेंड गणेश’, ‘वास्तु शास्त्र’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में अपने एहसास चन्ना को लड़के का किरदार निभाते देखा है, इनके काम की तारीफ तो लोग आज भी करते है. अब एहसास अपने बचपन से काफी अलग दिखती है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब छाई रहती है, क्युकी उनके बनाए अजीब कंटेंट पब्लिक को खूब पसंद आ रहे है जिस वजह से वे आजकल काफी चर्चा में है, आज के समय में वे ख़ूबसूरती में भी पीछे नहीं है. एहसास ने टीवी पर देवो के ‘देव महादेव’ और ‘फनाह’ जैसे सीरियल में काम किया है.

किंशुक वैघ

90 के दशक का एक और सीरियल जिसे ‘शाका लाका बूम बूम’ के लिए किंशुक को जाना जाता है. स्टार प्लस की इस सीरीज में संजू का किरदार किंशुक खूब पॉपुलर रहे है. 90 के दशक के बच्चे संजू और उसकी जादुई पेंसिल के फैन हुआ करते थे और उस समय का हर बच्चा यही चाहता था कि वो पेंसिल उसे मिल जाए. अब कीनशुक की उम्र 27 वर्ष हो गए है. किंशुक ने कुछ समय पहले सोनी चैनल पर ‘एक सीरियल एक रिश्ता साझेदारी का’ में भी काम किया था.

कुणाल खेमू

90 दशक के सितारों की बात करे और कुणाल का नाम ना आए. जी हां हम है रही प्यार के , जख्म और राजा हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों में कुणाल ने काम किया है. इनके काम की जितनी तारीफ करे उतनी काम है. इसके बाद कुणाल गो गोवा गॉन और गोलमाल जैसी फनी फिल्मों में नजर आए. कुछ समय पहले आई मलंग में कुणाल ने नेगेटिव रोल प्ले किया है.

झनक शुक्ला

झनक ने अपने बचपन में हातिम, गुमराह, और करिश्मा का करिश्मा जैसे टीवी सीरियल में काम किया है. लेकिन आज के समय में वो टीवी जगत से दूर होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है.

श्रीया शर्मा

श्रिया ने 3 वर्ष की उम्र में ही टीवी सीरियल में एंट्री ले ली थी. उन्होंने पहली बार कसौटी ज़िन्दगी की में एक कपल कि बेटी का रोल किया था. आज श्रिया 21 साल की है और ये फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही है.

मालविका राज

मालविका ने कभी ख़ुशी कभी ग़म में करीना के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद मालविका टीवी जगत की दुनिया से गायब हो गई थी और आज वो अपनी वापसी की तैयारी कर रही है. मालविका मशहूर स्टार जगदीश राज की पोती है और स्क्रीन राइटर बॉबी राज की बेटी. मालविका को मॉडलिंग का शोक भी हैं. मालविका अपने पुराने अवतार से बिल्कुल ही अलग हो चुकी है, अब तो उन्हें उनके लुक्स से पहचाना भी मुश्किल हो गया है.