पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना, हर महीने जमा करें 1411 रुपए, मिलेंगे करीब 35 लाख, जानिए क्या है स्कीम

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि दुनिया में सभी लोगों की पहली जरूरत पैसा है। लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके पास खूब पैसा हो, ताकि वह अपना जीवन ठीक प्रकार से व्यतीत कर सकें। उनको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी ना हो। मौजूदा समय में देखा गया है कि लोग अपना कमाया गया पैसा कहीं ना कहीं इन्वेस्ट करने के बारे में भी सोचते हैं।

बीते कुछ वर्षों से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो बैंकों में पैसा जमा करने की बजाय उसको स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टो आदि जगहों पर इन्वेस्ट कर रहे हैं परंतु इन क्षेत्रों में निवेश करना थोड़ा जोखिम जरूर हो जाता है। अगर इस बीच मार्केट अच्छी परफॉर्म करे तो एक अच्छा रिटर्न भी लोगों को प्राप्त होता है परंतु अगर मार्केट अच्छी परफॉर्म नहीं करती है तो इसके कारण लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ता है।

हर कोई यही चाहता है कि बिना जोखिम लिए वह अपने पैसों को निवेश करें जिसके लिए अक्सर लोग दूसरे विकल्पों को ढूंढने लगते हैं। अगर आप भी अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, जिसमें पैसा डूबने का जोखिम कम हो और रिटर्न भी अच्छा मिले तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की “ग्राम सुरक्षा योजना” निवेश के बारे में बताने वाले हैं।

“ग्राम सुरक्षा योजना” निवेश का एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिसमें कम जोखिम में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत 19 से 55 साल की आयु के लोग इस बीमा योजना को खरीद सकते हैं। इस योजना में बीमा राशि 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक है। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में…

आपको बता दें कि प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक आधार पर जमा किया जा सकता है। पॉलिसी अवधि के दौरान भुगतान में अगर चूक हो जाती है तो इस पर प्रीमियम जमा करके बंद पॉलिसी फिर से शुरू किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि दी जाती है।

“ग्राम सुरक्षा योजना” बोनस के साथ राशि का आश्वासन देती है जो या तो 80 साल की आयु तक पहुंचने के पश्चात या मृत्यु की स्थिति (जो भी पहले हो) में उनके कानूनी उत्तराधिकारी/नामित व्यक्ति को प्राप्त होता है। अगर कोई ग्राहक 3 साल के पश्चात पॉलिसी को बंद करना चाहता है तो वह यह निर्णय ले सकता है परंतु इससे उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

अगर आप इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो उसके बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं लेकिन पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। इस योजना के तहत यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं तो ऐसे में आपको 55 साल के लिए हर महीने 1515 रूपए प्रीमियम भरना पड़ेगा। अगर 58 साल के लिए इसे आप खरीदते हैं तो 1463 रूपए मासिक प्रीमियम भरना होगा।

वहीं 60 साल के लिए आपको 1411 रुपए मासिक प्रीमियम भरना पड़ेगा। प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपए प्राप्त होंगे। वहीं 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रुपए और 60 साल के लिए 34.60 प्राप्त कर सकते हैं यानी कि हर रोज आना सिर्फ ₹47 जमा कर आप 35 लाख रुपए प्राप्त कर पाएंगे।

अगर नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी भी प्रकार का अपडेट का मामला है तो ऐसे में ग्राहक इसके लिए अपने पास के डाकघर से संपर्क कर सकता है। अगर अन्य कोई सवाल है तो इसके लिए ग्राहक दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.postallifeinsurance.gov.in पर समाधान के लिए संपर्क कर सकता है।