Site icon NamanBharat

पोस्ट ऑफिस ने निकाली बंपर स्कीम, अब पा सकते हैं 2 लाख के बदले 4 लाख, बस करना होगा ये काम

आज के समय में फाइनेंशियल प्लानिंग एक बेहद जरूरी मुद्दा है जिसके बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए. आज दुनिया के जितने भी अमीर लोगो की सूची है उनमें एक चीज़ आम है और वह है कम उम्र से इन्वेस्टमेंट. इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स हर एक इंसान के लिए बेहद अहम है. यह ना ही केवल आपको बुरे वक़्त से बचाता है बल्कि आपके के लिए यह सपोर्ट का काम भी करता है. मगर जानकारी के अभाव में हम यह नहीं समझ पाते कि कहा और कैसे इन्वेस्ट करे. आइए आपके सारे सवालों के जवाब दे.

आज हम आपको एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जहा आपके पैसे सुरक्षित भी रहेंगे और अच्छा रिटर्न भी देंगे. यह स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना. किसान विकास पत्र भारत सरकार की स्कीम है जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में उपलब्ध है. यह 124 महीने यानी लगभग 10 सालो में मैच्योर हो जाता है. बता दे कि इस स्कीम के लिए न्यूनतम निवेश 1000 रुपए तय की गई है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. ये खास तौर पर किसानों के लिए बनाया गया है.

बता दे कि किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. सिंगल के साथ साथ अकाउंट ज्वाइंट भी के सकते है. यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक करेंगे. किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट को खरीदना होगा. KVP के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय किया है. खुशखबरी यह है कि इस स्कीम में जो भी रिटर्न आएगा इसमें टैक्स नहीं लगेगा. यह तक की इस स्कीम में TDS की कटौती भी नहीं की जाती है.

दरअसल किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद ट्रांसफर भी किया जा सकता है. KVP को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी शिफ्ट किया जा सकता है. इससे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. KVP में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. किसान विकास पत्र की रसीद पासबुक के तौर पर आपके पास रहेगी. जरूरी दस्तावेजों के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, KVP आवेदन पत्र, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.

Exit mobile version