सिर्फ 1500 रुपए लगाकर लखपति बना देगी पोस्ट ऑफिस की ये धमाकेदार स्कीम, मिलेंगे 35 लाख, पढ़ें पूरी डिटेल

आजकल के जमाने में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की तरकीब ढूंढता रहता है। लोग यही चाहते हैं कि वह अपनी मेहनत से कमाया गया पैसा कहीं ना कहीं निवेश करें। लेकिन लोग ऐसा भी चाहते हैं कि वह पैसा जहां भी निवेश करें वह सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न भी मिले। बीते कुछ वर्षों से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो बैंकों में पैसा जमा करने की बजाय उसको स्टॉक, म्युचुअल फंड, क्रिप्टो आदि जगहों पर इन्वेस्ट कर रहे हैं।

लेकिन इन क्षेत्रों में निवेश करना थोड़ा जोखिम हो जाता है। अगर मार्केट अच्छी परफॉर्म करे तो एक अच्छा रिटर्न भी लोगों को मिलता है परंतु अगर मार्केट अच्छी परफॉर्म नहीं करती है, तो इसकी वजह से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। हर कोई यही चाहता है कि बिना जोखिम के लिए वह अपने पैसों को निवेश करें जिसके लिए अक्सर लोग दूसरे विकल्पों को ढूंढने लगते हैं।

अगर आप भी अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, जिसमें पैसा डूबने का जोखिम कम हो और रिटर्न भी अच्छा मिले तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। जी हां, भले ही आजकल मोबाइल फोन और इंटरनेट के जमाने में पोस्ट ऑफिस की भीड़ कम हो गई है लेकिन पोस्ट ऑफिस आज भी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग ऐसी योजनाएं लेकर आता है, जो लोगों का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित करती है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको लखपति बना सकता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की कोई स्कीम लेने की योजना बना रहे हैं, तो आज आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके तहत आपको पूरे 35 लाख का फायदा हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस में आज भी निवेश को एक सुरक्षित और सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। यहां से गारंटीड रिटर्न के साथ में पैसे की भी सिक्योरिटी रहती है। तो चलिए जानते हैं आखिर पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम कौन सी है।

सिर्फ 1500 का निवेश करना होगा हर महीने

दरअसल, आज हम आपको पोस्ट ऑफिस कि जिस स्कीम के विषय में बताने जा रहे हैं इसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) है। यह एक तरह की बीमा स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने महज 1500 रुपए का निवेश करना पड़ता है और आपको 35 लाख रुपए मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स…

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना

“ग्राम सुरक्षा योजना” निवेश का एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिसमें कम जोखिम में अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। यह एक तरह की बीमा योजना है। इस योजना के तहत 19 से 55 साल की आयु के लोग इस बीमा को खरीद सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि ₹10,000 है और अधिकतम राशि 10 लाख रुपए है।

अगर आप इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो उसके बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं। लेकिन पॉलिसी को खरीदते जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। इस योजना में आप प्रीमियम राशि का पेमेंट मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी। इस स्कीम में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलता है।

जानिए 35 लाख रुपए कैसे मिलेंगे?

इस योजना के तहत यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं तो ऐसे में आपको 55 साल के लिए हर महीने 1515 रुपए प्रीमियम भरना होगा। अगर 58 साल के लिए इसे आप खरीदते हैं तो 1463 रुपए मासिक प्रीमियम भरना पड़ेगा। वहीं 60 साल के लिए आपको 1411 रुपए मासिक प्रीमियम भरना होगा।

प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं 58 साल पूरे होने पर आपको 33.40 लाख रुपए और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक 3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं। इस पॉलिसी को इंडिया पोस्ट से लिया जा सकता है। इसमें ग्राहकों को बोनस की सुविधा भी प्राप्त होती है। ग्राहकों को ₹65 प्रति ₹1000 का आश्वासन दिया था।