पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, 10 हजार निवेश करके कमा सकते हैं 16 लाख रुपए, फटाफट जानें पूरी डिटेल

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, आजकल सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी मेहनत से कमाया गया पैसा कहीं ना कहीं निवेश करना चाहते परंतु ज्यादातर सभी लोग जोखिम के चलते निवेश नहीं कर पाते हैं। हर कोई यही चाहता है कि वह एक ऐसा सुरक्षित निवेश करें, जहां उनका मेहनत से कमाया गया पैसा सिक्योर रहे। इसके साथ ही कम जोखिम में बेहतर रिटर्न भी प्राप्त हो सके।

वैसे देखा जाए तो निवेश करके लोग पैसा तो कमाना चाहते हैं परंतु जोखिम लेने की क्षमता भी सब लोगों में नहीं होती है। अगर हम देश में सुरक्षित निवेश या कम जोखिम की बात करें तो पोस्ट ऑफिस को सबसे बेहतर माना जाता है। जी हां, अगर आप ऐसा निवेश करना चाहते हैं जहां मुनाफा भी हो और जोखिम भी ना हो तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस सबसे बेहतर होगा।

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की अधिकतर सभी योजनाओं में रिस्क नहीं होता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस विभिन्न योजनाएं भी लाता रहता है। इसी वजह से विशेषज्ञ के द्वारा पोस्ट ऑफिस योजनाओं को बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपको कम समय में अच्छा मुनाफा मिले तो पोस्ट ऑफिस की आरडी खाता (RD Account) स्कीम को सबसे बेहतर माना जाता है। इस स्कीम के तहत कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको सिर्फ हर महीने ₹10,000 इन्वेस्ट करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको 16 लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे।

अगर आप उन्हीं लोगों में आते हैं जो जोखिम नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है। इसमें आप महज ₹100 रुपए की छोटी सी राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है, आप चाहे जितना भी पैसा इसमें डाल सकते हैं।

अब आपको बता दें कि इस स्कीम के लिए अकाउंट 5 सालों के लिए खोला जाता है। हालांकि बैंक 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं। इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेशन हर तिमाही होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ दिया जाता है। रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है।

इस स्कीम के तहत आपके खाते में नियमित राशि जमा होनी जरूरी है। मान लीजिए अगर निवेशक लगातार निवेश नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में एक फ़ीसदी मासिक जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा मान लीजिए अगर चार किस्त जमा नहीं की जाएं तो इसकी वजह से आपका खाता बंद भी किया जा सकता है।

अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में ₹10,000 रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 10 साल के बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपए से अधिक मिलेंगे। वर्तमान ब्याज दर के मुताबिक, हर महीने ₹10,000 जमा करने पर 10 साल के बाद में मैच्योरिटी की रकम 16,28,963 रुपए प्राप्त होगी। वहीं आरडी खाते में छूट का भी प्रावधान है। आरडी पर मिलने वाला ब्याज टैक्स लगता है। परंतु मैच्योरिटी की रकम पर टैक्स नहीं लगेगा।