नीरज चोपड़ा के सम्मान में डाकघर ने उठाया अहम कदम, लेटर बॉक्स के रंग को बदल कर किया गोल्डन

इन दिनों इंटरनेट और खास तौर पर सोशल मीडिया पर एक ही नाम चारों तरफ गूंज रहा है और यह नाम कोई और नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा का है. दरअसल इन दिनों टोक्यो ओलंपिक गेम्स जोरों से चल रही है ऐसे में नीरज चोपड़ा ऐसे पहले भारतीय एथलीट साबित हुए हैं जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों का गर्व बढ़ाया है. भाला फेक का स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग इन दिनों लगातार बढ़ रही है. बता दें कि उन्हें वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग में दूसरा क्रमांक प्राप्त हुआ है जिसके कारण पूरे देश भर में उनके नाम की सराहना की जा रही है. बड़े-बड़े नेता राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वही उनकी पर्सनैलिटी की बात की जाए तो हर कोई उनकी तुलना किसी बॉलीवुड अभिनेता से कर रहा है. कुल मिलाकर यह कह लीजिए कि नीरज ने आज पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

उनकी उपलब्धि के बाद से ही उन्हें एक के बाद एक सम्मान दिए जा रहे हैं. हाल ही में भारतीय डाक ने भी नीरज चोपड़ा के सम्मान में अहम कदम उठाया है. दरअसल उन्होंने अपने लेटर बॉक्स को गोल्डन रंग में रंग दिया है. इसके पीछे का कारण यह है कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है. ऐसे में यह गोल्डन रंग का लेटर बॉक्स हमें हमेशा नीरज की उपलब्धि को याद दिलाएगा. यह गोल्डन रंग का लेटर बॉक्स असल में पानीपत के मुख्य डाकघर के गेट के पास रखा गया है. हालांकि आमतौर पर देखा जाए तो हर पोस्ट ऑफिस के लेटर बॉक्स का रंग लाल होता है परंतु ऐसा पहली बार किया गया है जब किसी एथलीट के सम्मान में पोस्ट ऑफिस वालों ने लेटर बॉक्स का रंग बदला हो.

इस मामले में जानकारी देते हुए पानीपत के उप डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि जबसे नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीता है, तभी से उनके लिए डाकघर में तरह-तरह की चिट्ठियां आ रही हैं. डाक घर वालों का यह भी कहना है कि जितनी भी चिट्टियां नीरज के नाम पर आ रही हैं वह जल्द ही उन तक पहुंचाने का प्रयास भी करेंगे. वहीं दूसरी और ऐसा ही एक गोल्डन लेटर बॉक्स नीरज के गांव में भी रखने की योजना बनाई जा रही है. डाकघर वालों के अनुसार नीरज को बधाइयां और शुभकामनाएं लगातार आ रही हैं ऐसे में वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सभी संदेशों को नीरज तक पहुंचाया जा सके.

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि नीरज ऐसे पहले भारतीय एथलीट है जिन्होंने भाला फेक कर स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस प्राप्ति के साथ ही वे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. उनकी इस जीत के बाद ना केवल सरकार उनके सम्मान के लिए अहम कदम उठा रही है बल्कि और भी लोग अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी नीरज को सम्मान के तौर पर एसयुवी कार दी थी. नीरज के जज्बे को आज पूरा देश सलाम कर रहा है.