12वीं पास “पावर मैन” देसी जुगाड़ से कर रहे हैं गांव के घरों को रौशन, 18 साल में निरंतर प्रयास से बिजली की पैदा

इंसान की जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी अच्छा वक्त होता है, तो कभी बुरा वक्त का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन बुरे वक्त से वही इंसान घबराता है, जिसके हौसले कमजोर हों। वहीं मजबूत हौसले वाला इंसान अपनी हर विपत्ति से निकलने का रास्ता खुद ही खोज लेता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे शख्स की कहानी बताने वाले हैं, जिसने अपने गांव के मुख्य संकट के आगे हार नहीं मानी। यह शख्स सिर्फ 12वीं पास है लेकिन अगर उनका कारनामा सुनेंगे तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां, इसने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसने सबको हैरत में डाल दिया।

देसी जुगाड़ से बिजली की पैदा

दरअसल, आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं उसका नाम केदार प्रसाद महतो है, जो झारखंड के दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में बिजली की समस्या काफी वक्त से थी, जिसकी वजह से गांव वाले काफी परेशान रहा करते थे लेकिन केदार प्रसाद महतो ने बिजली का उत्पादन करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जब उन्होंने अपने गांव में बिजली की समस्या देखी तो उन्होंने मन में यह ठान लिया कि वह बिजली उत्पाद करके ही दम लेंगे।

केदार प्रसाद महतो ने जो ठान लिया था, वह उसे किसी भी हाल में पूरा कर दिखाना चाहते थे। उन्होंने अपने जीवन के 18 वर्ष का कीमती समय इसमें लगा दिया। निरंतर कोशिश करते रहे और आखिरकार उन्होंने अपनी मेहनत से देसी जुगाड़ लगाकर पानी से पांच किलो वाट बिजली पैदा कर ली। आज इसी बिजली से गांव के चौक-चौराहे और दुर्गा मंदिर में रोशनी रहती है।

18 साल की मेहनत के बाद बिजली हुई तैयार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि केदार प्रसाद महतो ने वर्ष 2004 में बिजली उत्पादन का कार्य आरंभ किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। भले ही उनको असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वह निरंतर डटे रहे।

केदार ने उस वक्त 12 वोल्ट का बिजली उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की थी। एक बार उन्हें सफलता मिली, तो उन्होंने इस रास्ते पर आगे बढ़ने का मन पूरी तरह से बना लिया। इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने एक किलोवाट बिजली का भी उत्पादन कर लिया था और उन्होंने अपने इस प्रयोग को आगे भी जारी रखा।

12वीं पास हैं केदार प्रसाद महतो

केदार प्रसाद महतो सिर्फ 12वीं ही पढ़ें हैं। वह पेशे से किसान हैं और उन्होंने हाइस्कूल डभातू से मैट्रिक, छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज से इंटर व रामगढ़ कॉलेज से बीए पार्ट-वन की पढ़ाई की है। जब उन्हें एक किलो वाट बिजली पैदा करने में सफलता मिली, तो उन्होंने अपने इस प्रयोग को लगातार जारी रखा और आखिरकार 2021 में उन्होंने अपना सपना साकार कर दिखाया और 5 किलो वाट बिजली उत्पादन करने में उन्हें कामयाबी मिली।

3 लाख रुपए खुद किए खर्च

12वीं पास केदार प्रसाद महतो वायरिंग का काम करते हैं और वह इसी पैसों को इकट्ठा करके अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कुछ अलग करने की चाह ने केदार प्रसाद को हिम्मत दी और उन्होंने कभी भी अपने बारे में नहीं सोचा। उन्होंने अपनी जेब से पैसा बचाकर 3 लाख रुपए इस प्रयोग में खर्च किए।

केदार का ऐसा कहना है कि उनके इस देसी जुगाड़ से 300 केवी बिजली का उत्पादन हो सकता है। इससे गांव में बिजली की सप्लाई भी आ जाएगी। उन्हें सरकारी सहयोग की जरूरत है क्योंकि इस प्रोजेक्ट में अभी 30-35 लाख तक का खर्चा होगा। इतना पैसा उनके पास नहीं है।