प्रकाश राज को आड़े हाथों लेते हुए अनुमप खेर ने कहा, लोग अपनी औकात के हिसाब से बात करते हैं

कश्मीर हिन्दुओं पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले वर्ष 2022 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक रही है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और दर्शन सिंह जैसे कई अभिनेताओं ने काम किया है। इस फिल्म को एक तरफ जहां देश के एक वर्ग ने खूब सराहा वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जिसने फिल्म को नेगेटिव बताया है। कुछ दिनों पहले साउथ अभिनेता प्रकाश राज ने फिल्म की आलोचना करते हुए फिल्म के कंटेंट को बकवास बताया था। उनके इस बयान के बाद अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। गौरतलब है कि इस फिल्म में अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में वह ‘पुष्करनाथ पंडित’ के किरदार में नजर आये हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कश्मीर में हुए आतंकी हमले को काफी करीब से देखा था।

इतना ही नहीं अनुपम खेर के काम की चौतरफा तारीफ भी की गई थी। अब इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने नकारात्मक बात कही है। उनके कमेंट के बाद उनकी बयानबाजी अनुपम खेर को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने भी उसका जवाब दिया है। हालांकि इस दौरान अनुपम खेर ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने प्रकाश राज को ही जवाब दिया है। अनुपम खेर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ”मैं अपना काम हमेशा ईमानदारी से करता हूं। दूसरे इस पर जो कुछ कहना चाहे कह सकते हैं। यह उनका अपना अधिकार है। लोग अपनी अपनी औकात की बात करते हैं। कुछ लोगों को जिंदगी भर झूठ बोलना पड़ता है। वहीं कुछ लोग जिंदगी भर सच ही बोलते है। मैं खुद उन लोगों में से हूं जो जिंदगी भर सच का साथ देकर यहां तक आए हैं। लेकिन जिसे झूठ बोलकर जीना है यह उसकी अपनी मर्जी है। ”

आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर प्रकाश राज ने जो बयान बाजी की थी। प्रकाश राज ने फिल्म को लेकर बयानबाजी उस समय की जब केरल में फिल्म फेस्टिवल हो रहा था। इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल का मजाक उड़ाया। इसके साथ ही प्रकाश राज ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का मजाक उड़ाया था। जिसमें उन्होंने फिल्म को ऑस्कर के लिए जाने की बात भी कही थी। अभिनेता प्रकाश ने कहा कि कश्मीर फाइल्स बकवास फिल्म है। हम सब जानते हैं कि इसे किसके द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। बेशर्म। अंतरराष्ट्रीय जूरी ने भी इसे बकवास बताया। फिल्म का डायरेक्टर अभी अभी इंतजार कर रहा है कि उसे आस्कर क्यों नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि अनुपम खेर द्वारा अभिनीत यह फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी में हिंदू नरसंहार पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे असामाजिक तत्व लोगों का ब्रेनवाश करते हैं और उनसे फिर असामाजिक कृत्य करवाते हैं। इस फिल्म में कई पहलुओं को उजागर किया गया था जो अब तक जनता के सामने नहीं आए थे। इस फिल्म के साथ ही देशभर में इसके टैक्स फ्री होने की मांग भी तेज होने लगी थी।