Site icon NamanBharat

परिवार संग हाटकोटी मंदिर में पूजा करने पहुंचीं प्रीति जिंटा, बच्चों का करवाया मुंडन संस्कार

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने बेहतरीन अदायगी के दम पर दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है और अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड जिन गुडईनफ के संग शादी रचा ली और शादी के बाद प्रीति जिंटा ने सात समंदर पार विदेश में जाकर अपना घर बसा लिया। शादी के बाद प्रीति जिंटा ने अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कह दिया और उन्होंने अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताने का फैसला किया है।

भले ही प्रीति जिंटा इन दिनों अपने पति जिन गुडईनफ के साथ विदेश में रह रही हैं परंतु आज भी वह अपनी परंपराओं और संस्कारों को नहीं भूली हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा अपने पति और जुड़वा बच्चों के साथ शिमला के हाटकोटी मंदिर पहुंचीं, जहां पर उन्होंने अपने दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया। इस दौरान उनके अमेरिकी निवासी पति जिन गुडईनफ भी इस पूजा-अर्चना में मौजूद रहे थे।

हाटकोटी मंदिर में पूजा करने पहुंची प्रीति जिंटा

दरअसल, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपने जुड़वा बेटा और बेटी का शिमला के दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी में मुंडन संस्कार करवाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। प्रीति जिंटा हाटकोटी मंदिर में सुबह 10:00 बजे अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। उनके साथ माता नील प्रभा जिंटा और भाई कर्नल दीपांकर जिंटा भी आए थे। मंदिर में पूजा के लिए पहले से ही सभी व्यवस्था करा दी गई थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं।

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा अपने दोनों बच्चों के मुंडन संस्कार की रस्म पूरी होने के बाद काफी खुश दिखीं। पहले पूजा अर्चना के दौरान बाहर किसी को भी तस्वीरें लेने की मनाही थी। लेकिन बाद में उन्होंने सभी लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। करीब 10 मिनट तक मंदिर परिसर में उन्होंने लोगों के साथ फोटो लिया। परंतु इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों को इससे दूर रखा था। पूजा के बाद एक्ट्रेस दोपहर 12:15 बजे तक हाटकोटी लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रुकीं।

आपको बता दें कि हाटकोटी मंदिर के पंडित शुभम शर्मा ने मुंडन संस्कार पूरा करवाया था। प्रीति जिंटा ने यहां पर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ फोटो लिए उसके बाद फिर माता का आशीर्वाद लेने के बाद परिवार संग अपने मामा के घर वापस आ गईं। बता दें कि प्रीति जिंटा मूलत तहसील रोहडू के सियाओ गांव की रहने वाली थीं। लेकिन शादी के बाद अब वह विदेश में शिफ्ट हो गई हैं।

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में की थी जीन गुडइनफ संग शादी

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 को जीन गुडइनफ संग शादी रचाई थी। कपल 18 नवंबर 2021 को जुड़वा बच्चों का पैरेंट बना। उन्होंने बेटे का नाम जय जिंटा गुडइनफ और बेटी का नाम जिया रखा है।

वहीं प्रीति जिंटा आखरी बार साल 2018 में “भैयाजी सुपरहिट” में नजर आई थीं। फिलहाल प्रीति जिंटा फिल्मी दुनिया से दूर हैं। इन दिनों प्रीति जिंटा आईपीएल के दौरान अक्सर मैदान में अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आती हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version