100 बरस की होने जा रहीं पीएम मोदी की मां “हीराबेन”, गिफ्ट में मिलेगा खास तोहफा

नरेंद्र मोदी जी ऐसी शख्सियत हैं, जोकि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं। मोदी जी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी दमदार शख्सियत के चलते पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं। एक चाय वाले से प्रधानमंत्री बनने के सफर में एक मां का योगदान क्या हो सकता है, वह नरेंद्र मोदी जी के अलावा कोई नहीं जान सकता।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी अपनी मां के बेहद करीब हैं। हर बार वह अपने जन्मदिन पर अपनी माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए घर जाते हैं। इसी वजह से 18 जून का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए निजी तौर पर काफी अहम है। जी हां, क्योंकि 18 जून 2022 को प्रधानमंत्री मोदी जी की मां “हीराबेन” का जन्मदिन है। इस साल हीराबा 100वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही हैं।

18 जून को पीएम मोदी की मां 100 साल की हो जाएंगी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां 18 जून को सौ बरस की हो जाएंगी। इसलिए राज्य के लोगों की मांग को देखते हुए गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने यह ऐलान किया है कि गांधीनगर की एक सड़क का नाम मां हीराबेन के नाम पर होगा। यह राज्यवासियों की तरफ से पूजनीय मां के लिए जन्मदिन का तोहफा होगा। इस विषय में एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि “रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर की सड़क का नाम “पूज्य हीराबा मार्ग” रखने का फैसला लिया गया है।”

“हीराबेन” हैं संघर्ष, त्याग, तपस्या का उदाहरण

आपको बता दें कि बयान में यह कहा गया है कि “हीराबेन का पूरा जीवन संघर्ष, त्याग, तपस्या, प्रेम, करुणा, समर्पण और सेवा से भरा हुआ है, वो आज भी एक सरल और सादा जीवन जीतीं हैं, जबकि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री है, वो लोगों के लिए मिसाल हैं, उनसे लोगों को बहुत कुछ सीखना चाहिए इसलिए उनके नाम पर सड़क का नाम रखने का फैसला हुआ है।”

पीएम मोदी भी जा सकते हैं गुजरात

आपको बता दें कि हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। वह अपने छोटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। 18 जून को पीएम मोदी जी भी अपनी मां से मिलने के लिए गुजरात पहुंच सकते हैं। तो वहीं उनके होमटाउन वडनगर में मां हीराबेन के लिए एक धार्मिक आयोजन भी हुआ है।

ये है हीराबेन की सेहत का राज

जैसा कि हम लोग जानते हैं आज के युग में उम्र का शतक लगाने वाले कम ही लोग बचे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन भी उन कम लोगों में शामिल हो गई हैं। ऐसी स्थिति में जहन में सवाल यह जरूर उठता है कि आखिर उनकी इस लंबी उम्र का राज क्या है? भले ही हीराबेन 100वें बरस में प्रवेश करने जा रही हैं। परंतु इसके बावजूद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 100 साल की उम्र में पहुंचने के बावजूद भी हीराबा बिल्कुल स्वस्थ हैं और अभी भी बिना किसी सहारे के चलती हैं।

हीराबेन इस उम्र में भी अपने सारे काम खुद ही करती हैं। वह किसी पर निर्भर नहीं हैं। वह एक संयमित जीवन जीती हैं। उन्हें स्वस्थ देखकर डॉक्टर भी खुद आश्चर्यचकित हैं। वह नपा-तुला भोजन करती हैं और रोजाना सुबह-शाम पूजा-पाठ करती हैं। उन्हें ईश्वर में प्रबल विश्वास है।