100 दिनों के बाद आख़िरकार अस्पताल से घर आई प्रियंका चोपड़ा की नन्ही राजुमारी, शेयर की ये क्यूट PIC

प्रियंका चोपड़ा अब हिंदी सिनेमा जगत की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि यह अभिनेत्री बीते कुछ समय पहले ही सरोगेसी के जरिए से मां बनी थी. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की नहीं की थी. लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो चुका है. की अभिनेत्री ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा की एक तस्वीर मदर्स डे के मौके पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की है. प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार अपनी लाडली को गले भी लगाया है. 8 मई को प्रियंका चोपड़ा और निक ने अपनी बेटी मालती की पहली तस्वीर शेयर की है.

इसी दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस बात का भी खुलासा किया कि कैसे उनकी बेटी 100 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद अब घर लौट आई है. अगर वायरल हो रही तस्वीर की बात करें तो प्रियंका और निक के साथ उनकी बेटी भी तस्वीर में बैठे हुए दिखाई दे रही है. उनकी बेटी मालती अपनी मां प्रियंका की गोद में बैठी है. जिसे अभिनेत्री ने अपने सीने से लगाया हुआ है. हालांकि वायरल हो रही इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने अपने बेटी के चेहरे को ना दिखाते हुए एक इमोजी से कवर कर दिया है. जहां प्रियंका चोपड़ा वायरल तस्वीर में अपनी बेटी को गले लगाए हुए दिखाई दे रही हैं वहीं उनके पिता निक जॉन्स अपनी बेटी मालती को बड़े ही प्यार से निहार रहे है.

अपनी बेटी के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अपने मां बनने के एहसास को भी अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि, ‘इस मदर डे के दौरान में आप सब लोगों को बताना चाहती हूं कि पिछले कुछ महीनों से हम रोलर कॉस्टर की राइड कर रहे हैं. हमे पता है कि हमारी तरह अन्य माता-पिता को भी कई बार ऐसा अनुभव करना करना पड़ता होगा. गौरतलब है कि 100 दिन एनआईसीयू पर रहने के बाद अब हमारी बेटी घर लौट आई है. अब हमारे परिवार का एक नया सफर शुरू हो गया है. लेकिन कुछ महीने हम दोनों के लिए काफी चैलेंज भरे रहे हैं.’

प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा है कि, ‘अब एक बात तो साफ हो गई है कि अब मेरी जिंदगी का काफी खूबसूरत सफर शुरू होने वाला है. हमारी जिंदगी का हर एक पल अब खुशियों से भरा हुआ होगा. आखिरकार अब हमारी बेटी बिल्कुल स्वस्थ होकर घर आ गई है हम लोग लॉस एंजेलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai अस्पताल के डॉक्टर नर्स और हर एक स्पेसलिस्ट का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. जिन्होंने निस्वार्थ होकर दिल जान लगाकर हमारी मदद की. हमारी जिंदगी का अब एक नया और खूबसूरत सफर शुरू हो चुका है. मालती तुम्हारे मम्मी और डैडी तुम्हें काफी ज्यादा प्यार करते हैं.’