फनी जोक्स : एक पति पत्नी होटल में खाना खाने गए। जब पति ने खाना खा लिया तो वो हाथ धोने वाशरूम में गया…

आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने  लाइफ के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी  भी नही पाते है  पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी यही सलाह देते है है हम सबको अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और  कुछ समय हँसते  हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला

टीचर- पिंटू तुम बता सकते हो कि जान कैसे निकलती है?
पिंटू- सर…जान खिड़की से निकलती है..
टीचर- मतलब में समझा नहीं, ठीक से बताओ…!!
पिंटू- सर कल पड़ोस में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बोल रही थी…
“लगता है पापा आ गए, जान तुम खिड़की से निकल जाओ”

संता के ऊपर बिजली का तार गिर गया.
वो बेचारा तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि उसे याद आया कि
दो दिन से बिजली गुल है.
संता उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, ‘साला, फालतू में ही डरा दिया’

बॉस- आपकी शादी हो गयी?
संता- हां जी, 1 लड़की से हुई है
बॉस- शादी तो लड़की से ही होती है
सरदार- ना जी, मेरी बहन की तो लड़के से हुई थी!

पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई.
पप्पू मां को हॉस्पिटल लेकर गया.
डॉक्टर ने कहा 2 टेस्ट होंगे.
पप्पू जोर-जोर से रोने लगा…
“हे भगवान अब क्या होगा, मेरी मां तो अनपढ़ है”

स्कूल टाइम में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जाते थे
तो ऐसा लगता था जैसे किसी दुसरे ग्रह पर आ गए हों
और उस क्लास के सारे बच्चे ऐसे देखते थे जैसे कि कोई
एलियन आ गया हो.

एक आदमी चिकन खरीदने पहुंचा और दुकानदार से
बोला, “भाई साहब, एक किलो चिकन देना”
इतने में मुर्गा बोला….
“भाई साहब, खुल्ले हैं तभी कटवाना मुझे, कहीं 500-1000 के चक्कर
में मरवा दो”

एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था..
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला, “साले भूख नहीं है,
वर्ना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है”

पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।

पड़ोसन : बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?
दूसरी महिला : ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल,
2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन: अभी अपने पति से रूठ जाती है

 

एक ढोल वाला शादी में खूब ढोल बजा रहा था।
उसके ढोल पर दो महिलाओं के फोटो बने हुए थे।
एक व्यक्ति ने पूछा: तुम सुंदरता के पुजारी लगते हो……
ढोल वाले ने बोला: पुजारी जैसी कोई बात नहीं है।
एक तरफ मेरी सास की फोटो है और दूसरी तरफ तो आप समझ ही गए होंगे………
घर पर तो मौका मिलता नहीं इसीलिए यहीं दे दना दन दे…….

एक पति पत्नी होटल में खाना खाने गए।
जब पति ने खाना खा लिया तो वो हाथ धोने वाशरूम में गया और पत्नी को मोबाइल दे दिया…..
तभी मोबाइल पर एक मैसेज आया ‘मेले बाबू ने थाना थाया
पत्नी ने रिप्लाई दिया, होटल में तो था लिया है
पर अब घर जाकर अलग से और थाएगा.

टीटू बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था…
लगभग पांच किलोमीटर भागकर
हांफने के बाद ये समझ आया
कि सिर्फ फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते हैं।