फनी जोक्स: पत्नी बेहद हंसमुख और खुशमिजाज स्वभाव की थी.. वही पति उदास और गम्भीर मिजाज का..

हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनीटर बना डाला.

कल तुम्हें फांसी होगी…, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

 

पत्नी- आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी.
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर.
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है.

 

एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.

 

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही
कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.

एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड- हां हैं.शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या ?
गार्ड- हां निकाल लो..शराबी- लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश.

पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.

 

बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

अंकल- अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है, क्या हुआ?
टीटू- कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है.
अंकल – ओह हो बेटा ‘दवा-दारु’ ले ली?
टीटू- हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी.

बेटा दारू पीकर घर वापस आया,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा.
पापा- तूने फिर शराब पी?
बेटा- नहीं
पापा- तो फिर, सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.

युवक- अकेले ही जोर-जोर से हंस रहा था.
पड़ोसी- क्या बात बहुत खुश हो?
युवक – कल रात मेरे दोस्त शौंटी ने चुपके से मेरे फोन से मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर ले लिया.
पड़ोसी- ओह फिर?
फिर क्या, कल रात से अपनी ही बहन को रोमांटिक मैसेज भेजे रहा है.

 

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा और कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे.
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.
अलादीन और पति दोनों गायब हैं.

पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था,
तो तुम्हारा चालान क्यों काटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी.
इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं.